/sootr/media/media_files/2025/09/04/raipur-drugs-supply-operation-nishchay-4-accused-arrested-2025-09-04-19-31-58.jpg)
Raipur drugs smuggling case: रायपुर में एमडीएमए ड्रग्स सप्लाई केस में पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन नए चेहरे सामने आ रहे हैं और तस्करों का नेटवर्क उजागर हो रहा है। हाल ही में पकड़े गए ड्रग पैडलर नव्या मलिक (Navya Malik) और अयान परवेज की निशानदेही पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रायपुर के चर्चित नाम विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं।
ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई
गंज थाने में दर्ज एमडीएमए ड्रग्स मामले में रायपुर पुलिस “ऑपरेशन निश्चय” चला रही है। इसी के तहत 4 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन जैसे नाम शामिल हैं, जो शहर की पार्टियों में बतौर इवेंट मैनेजर सक्रिय थे। इनके साथ सोहेल खान और जुनैद अख्तर को भी पकड़ा गया है। ये सभी नव्या मालिक और अयान परवेज के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पहले हुए थे ये गिरफ्तारियां
इससे पहले इस मामले में हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 85,300 रुपये नगद, एक कार और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने नव्या मालिक और अयान परवेज को भी पकड़ा था। ताजा कार्रवाई में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा सके।
23 अगस्त को सामने आया था मामला
23 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास एक कार को रोककर कार्रवाई की थी। कार में सवार तीन आरोपियों को पकड़ा गया था और उनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 85,300 रुपए नगद, एक कार और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई थी। इस पर नारकोटिक एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत केस दर्ज किया गया।
पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले के 5 मुख्य बिंदु
|
ये खबर भी पढ़ें... ड्रग्स पैडलर नव्या और अयान गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल पार्टीज में बेचते थे ड्रग्स
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
- विधि अग्रवाल (27 वर्ष) – शुभम कॉर्पोरेट्स, आदित्य हाईट्स, तेलीबांधा, रायपुर
- सोहेल खान (29 वर्ष) – दलदली रोड, वार्ड नं. 13, कोतवाली थाना, महासमुंद
- जुनैद अख्तर (28 वर्ष) – धोबी गली, सिटी कोतवाली थाना, रायपुर
- ऋषिराज टंडन – जी.टी. हाईट्स, शंकर नगर, रायपुर
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧