रायपुर ड्रग्स केस में 4 और तस्कर गिरफ्तार, नव्या-अयान की निशानदेही पर पुलिस की दबिश

रायपुर में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस का "ऑपरेशन निश्चय" जारी है। इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ताजा कार्रवाई में चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-drugs-supply-operation-nishchay-4-accused-arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur drugs smuggling case: रायपुर में एमडीएमए ड्रग्स सप्लाई केस में पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन नए चेहरे सामने आ रहे हैं और तस्करों का नेटवर्क उजागर हो रहा है। हाल ही में पकड़े गए ड्रग पैडलर नव्या मलिक (Navya Malik) और अयान परवेज की निशानदेही पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रायपुर के चर्चित नाम विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: नव्‍या मलिक की कॉल हिस्ट्री में बड़े कारोबारियों के बच्चे और नेताओं का कनेक्शन

ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई

गंज थाने में दर्ज एमडीएमए ड्रग्स मामले में रायपुर पुलिस “ऑपरेशन निश्चय” चला रही है। इसी के तहत 4 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन जैसे नाम शामिल हैं, जो शहर की पार्टियों में बतौर इवेंट मैनेजर सक्रिय थे। इनके साथ सोहेल खान और जुनैद अख्तर को भी पकड़ा गया है। ये सभी नव्या मालिक और अयान परवेज के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

पहले हुए थे ये गिरफ्तारियां

इससे पहले इस मामले में हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 85,300 रुपये नगद, एक कार और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने नव्या मालिक और अयान परवेज को भी पकड़ा था। ताजा कार्रवाई में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े चांद-गुरु समेत 3 गिरफ्तार

23 अगस्त को सामने आया था मामला

23 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास एक कार को रोककर कार्रवाई की थी। कार में सवार तीन आरोपियों को पकड़ा गया था और उनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 85,300 रुपए नगद, एक कार और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई थी। इस पर नारकोटिक एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत केस दर्ज किया गया।

पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले के 5 मुख्य बिंदु

  1. "ऑपरेशन निश्चय" से ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा
    रायपुर पुलिस ने "ऑपरेशन निश्चय" के तहत कार्रवाई कर पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

  2. 9 आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क का विस्तार उजागर
    अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें इवेंट मैनेजर्स और तस्कर शामिल हैं।

  3. एमडीएमए ड्रग्स और लाखों की संपत्ति जब्त
    गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स, नकदी, लग्जरी कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

  4. बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज की जांच जारी
    पुलिस पाकिस्तान कनेक्शन समेत इस पूरे तस्करी नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है।

  5. 23 अगस्त से शुरू हुई थी कार्रवाई
    यह केस 23 अगस्त 2025 को देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास पहली गिरफ्तारी से सामने आया था।

ये खबर भी पढ़ें... ड्रग्स पैडलर नव्या और अयान गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल पार्टीज में बेचते थे ड्रग्स

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट

  • विधि अग्रवाल (27 वर्ष) – शुभम कॉर्पोरेट्स, आदित्य हाईट्स, तेलीबांधा, रायपुर
  • सोहेल खान (29 वर्ष) – दलदली रोड, वार्ड नं. 13, कोतवाली थाना, महासमुंद
  • जुनैद अख्तर (28 वर्ष) – धोबी गली, सिटी कोतवाली थाना, रायपुर
  • ऋषिराज टंडन – जी.टी. हाईट्स, शंकर नगर, रायपुर

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Navya Malik Raipur drugs smuggling case नव्या मलिक ऑपरेशन निश्चय पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी रायपुर ड्रग्स तस्करी