राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

रायपुर की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में हाई-प्रोफाइल लोगों से कनेक्शन, विदेश यात्राओं और आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े कई खुलासे सामने आए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
navya-malik-drugs-case-narco-test-police-investigation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur drugs smuggling case: राजधानी रायपुर की चर्चित 'ड्रग्स क्वीन' नव्या मलिक (Navya Malik) को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, लेकिन नव्या कई अहम सवालों का जवाब देने से बच रही है। यही कारण है कि पुलिस अब उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान-अफगानिस्तान से ड्रोन में आ रही थी हेरोइन... पंजाब से इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

अश्लील वीडियो मिलने से सनसनी

पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए एक आरोपी के मोबाइल से कई वीडियो बरामद किए हैं। इनमें नव्या मलिक के तीन वीडियो मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, अन्य वीडियो में दिखाई देने वाली लड़कियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

प्रारंभिक जांच में नव्या ने राज्य के एक बड़े शराब कारोबारी और उनके बेटे से अपने रिश्तों को कबूल किया है। उसने स्वीकार किया कि वह कारोबारी के बेटे के साथ पार्टी करती थी और उनके घर का इंटीरियर डिजाइन करने के दौरान उनकी दोस्ती हुई।

Uploads_suman-pandey_0109-RPR-DRUG-PKG-NF4-1024x1006

ये खबर भी पढ़ें... ड्रग्स पैडलर नव्या और अयान गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल पार्टीज में बेचते थे ड्रग्स

विदेश यात्राओं की जांच

नव्या मलिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कई बार विदेश गई है। उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव सहित कई देशों का दौरा किया। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह शराब कारोबारी के साथ तुर्की भी गई थी, जहां दोनों तीन दिन तक रुके थे।

पुलिस को नव्या का एक मोबाइल फोन मिला है, जबकि उसका दूसरा फोन अब तक बरामद नहीं हुआ है। नव्या रायपुर की रहने वाली है, लेकिन वह ज्यादातर समय मुंबई और दिल्ली में रहती थी और हर महीने मुंबई आती-जाती रहती थी।

कारोबारी की तबीयत बिगड़ी

इस केस में पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किए गए युवा कारोबारी पीके अग्रवाल से भी पूछताछ की। सोमवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर में पूछताछ के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

navya

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े चांद-गुरु समेत 3 गिरफ्तार

पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले की मुख्य बातें

  1. पाकिस्तान से कनेक्शन:
    जांच में खुलासा हुआ कि रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।

  2. हाई-प्रोफाइल नेटवर्क:
    इस रैकेट में कई बड़े कारोबारी, युवतियां और प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।

  3. ड्रग्स का बड़ा जाल:
    तस्कर पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर भारत के कई शहरों में सप्लाई करते थे, जिसमें रायपुर बड़ा हब था।

  4. मोबाइल और वीडियो सबूत:
    पुलिस को कई मोबाइल और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जो तस्करी के नेटवर्क की गहराई को दर्शाते हैं।

  5. नार्को टेस्ट की तैयारी:
    मुख्य आरोपी नव्या मलिक से पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, इसलिए उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है।

बड़े लोगों से जुड़ सकते हैं तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नव्या से पूछताछ में कई नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस को शक है कि ड्रग्स नेटवर्क में राजनीति, कारोबार और कई बड़े घरानों के युवाओं का कनेक्शन हो सकता है। यही कारण है कि पुलिस अब नार्को टेस्ट की अनुमति लेने की तैयारी कर रही है।

92d901e2-f7bf-4bcc-9dc1-86e9ed68f12a_1756626270

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग सप्लाई,1 करोड़ की हेरोइन खपाई,22 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

पुराने मामलों से भी जुड़ा नेटवर्क

इस केस का कनेक्शन पहले पकड़ी गई दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियों से भी मिला है। नव्या के साथ उनकी बातचीत के सबूत सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। इसमें एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री का नाम भी सामने आ रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

नव्या मलिक Raipur drugs smuggling case रायपुर ड्रग तस्करी पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी ड्रग्स तस्करी