/sootr/media/media_files/2025/08/19/raipur-drugs-racket-pakistan-connection-heroin-smuggling-the-sootr-2025-08-19-18-30-02.jpg)
Pakistan-Raipur drug smuggling: रायपुर में नशे के कारोबार का अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश हुआ है। क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े ड्रग्स सिंडीकेट का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले तीन महीनों में रायपुर में करीब ₹1 करोड़ की हेरोइन खपाई गई। अब तक 22 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बिक रही... 350 अकाउंट फ्रीज
व्हाट्सएप ग्रुप से चलता था ड्रग्स सिंडीकेट
जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को नशे का आदी बनाकर उन्हें ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क में शामिल करते थे। ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑर्डर लेते और नशे की पुड़िया डिस्पोजेबल पैक में तय जगह पर छोड़ देते थे। ग्राहक को वीडियो कॉल के जरिए लोकेशन बताई जाती थी।
चॉइस सेंटर और पान ठेले की आड़ में धंधा
पुलिस ने गोगांव गुढ़ियारी निवासी प्रदीप गेंड्रे और मोमिनपारा निवासी फरहान रजा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी चॉइस सेंटर के जरिए नशे का कारोबार करता था जबकि दूसरा पान ठेले की आड़ में हेरोइन सप्लाई करता था। दोनों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त किए गए हैं। इनके खातों में लाखों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आए हैं।
ड्रग्स तस्करों से कनेक्शन, ED करेगी जांच... छात्रा ने दे डाले 10 लाख
पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक तस्करी
जांच में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब ड्रग कनेक्शन से जुड़ा है। इंटरनेशनल स्मगलर लवजीत सिंह और सिंडीकेट चीफ सुवित श्रीवास्तव समेत 22 लोगों को जेल भेजा गया है। नेटवर्क से जुड़े कई आरोपी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और ओडिशा से भी ताल्लुक रखते हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कई राज्यों तक फैला हुआ है।
हर वार्ड में फैला था नशे का जाल
पुलिस के मुताबिक, यह सिंडीकेट राजधानी के लगभग हर इलाके में सक्रिय था। अवंति विहार, शंकर नगर, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती और बीरगांव जैसे इलाकों से नशेड़ी और पैडलर्स पकड़े गए हैं। अनुमान है कि करीब 300 से ज्यादा युवा इस नेटवर्क की गिरफ्त में आ चुके थे।
पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक नशे की डिलीवरी: रायपुर में 9 तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ की हेरोइन जब्त
बड़े नाम भी शक के दायरे में
सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क से शहर के बड़े कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के बच्चों के नाम भी जुड़ रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी बड़े नाम को गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन जांच को और तेज कर दिया गया है।
क्या है पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी मामला?
|
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे हेडमास्टर साहब, DEO ने किया निलंबित
पुलिस का दावा – और भी गिरफ्तारी होगी
पुलिस अब तक 22 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां की जाएंगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में फैला यह नशे का जाल अब पूरी तरह से शिकंजे में आ रहा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧