रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग सप्लाई,1 करोड़ की हेरोइन खपाई,22 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

रायपुर में नशे का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़ा ड्रग्स सिंडीकेट पकड़ा गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-drugs-racket-pakistan-connection-heroin-smuggling the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Pakistan-Raipur drug smuggling: रायपुर में नशे के कारोबार का अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश हुआ है। क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े ड्रग्स सिंडीकेट का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले तीन महीनों में रायपुर में करीब ₹1 करोड़ की हेरोइन खपाई गई। अब तक 22 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... 

पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बिक रही... 350 अकाउंट फ्रीज

व्हाट्सएप ग्रुप से चलता था ड्रग्स सिंडीकेट

जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को नशे का आदी बनाकर उन्हें ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क में शामिल करते थे। ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑर्डर लेते और नशे की पुड़िया डिस्पोजेबल पैक में तय जगह पर छोड़ देते थे। ग्राहक को वीडियो कॉल के जरिए लोकेशन बताई जाती थी।

चॉइस सेंटर और पान ठेले की आड़ में धंधा

पुलिस ने गोगांव गुढ़ियारी निवासी प्रदीप गेंड्रे और मोमिनपारा निवासी फरहान रजा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी चॉइस सेंटर के जरिए नशे का कारोबार करता था जबकि दूसरा पान ठेले की आड़ में हेरोइन सप्लाई करता था। दोनों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त किए गए हैं। इनके खातों में लाखों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

ड्रग्स तस्करों से कनेक्शन, ED करेगी जांच... छात्रा ने दे डाले 10 लाख

पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक तस्करी

जांच में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब ड्रग कनेक्शन से जुड़ा है। इंटरनेशनल स्मगलर लवजीत सिंह और सिंडीकेट चीफ सुवित श्रीवास्तव समेत 22 लोगों को जेल भेजा गया है। नेटवर्क से जुड़े कई आरोपी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और ओडिशा से भी ताल्लुक रखते हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कई राज्यों तक फैला हुआ है।

हर वार्ड में फैला था नशे का जाल

पुलिस के मुताबिक, यह सिंडीकेट राजधानी के लगभग हर इलाके में सक्रिय था। अवंति विहार, शंकर नगर, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती और बीरगांव जैसे इलाकों से नशेड़ी और पैडलर्स पकड़े गए हैं। अनुमान है कि करीब 300 से ज्यादा युवा इस नेटवर्क की गिरफ्त में आ चुके थे।

ये खबर भी पढ़ें...

पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक नशे की डिलीवरी: रायपुर में 9 तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ की हेरोइन जब्त

बड़े नाम भी शक के दायरे में

सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क से शहर के बड़े कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के बच्चों के नाम भी जुड़ रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी बड़े नाम को गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन जांच को और तेज कर दिया गया है।

क्या है पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी मामला?

  1. पाकिस्तान से ड्रग सप्लाई – हेरोइन की तस्करी पाकिस्तान से पंजाब और फिर अलग-अलग रास्तों से रायपुर तक पहुंचाई जा रही थी।

  2. ₹1 करोड़ की हेरोइन खपाई – सिर्फ तीन महीनों में राजधानी रायपुर में करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन बेची गई।

  3. WhatsApp ग्रुप से नेटवर्क ऑपरेट – ड्रग पैडलर्स व्हाट्सऐप ग्रुप पर ऑर्डर लेते और डिस्पोजेबल पैक में तय जगह पर ड्रग्स छोड़कर वीडियो कॉल से लोकेशन बताते थे।

  4. पान ठेला और Choice Centre की आड़ – आरोपी प्रदीप गेंड्रे और फरहान रजा पान ठेले और Choice Centre की आड़ में नशे का कारोबार चला रहे थे।

  5. 22 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार – अब तक 22 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, और पुलिस का दावा है कि और बड़े नाम भी सामने आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... 

शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे हेडमास्टर साहब, DEO ने किया निलंबित

पुलिस का दावा – और भी गिरफ्तारी होगी

पुलिस अब तक 22 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां की जाएंगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में फैला यह नशे का जाल अब पूरी तरह से शिकंजे में आ रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पाकिस्तान से ड्रग सप्लाई 22 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी Pakistan-Raipur drug smuggling