पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक नशे की डिलीवरी: रायपुर में 9 तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ की हेरोइन जब्त

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने 412.87 ग्राम हेरोइन के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगाकर पंजाब के रास्ते रायपुर में सप्लाई कर रहे थे।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-raipur-heroin-drug-racket-9-arrested-1-crore-seized the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें पाकिस्तान से भारत लाकर राज्यों में हेरोइन सप्लाई की जा रही थी। इस हाई-प्रोफाइल गिरोह के सरगना पंजाब और रायपुर में सक्रिय थे। टिकरापारा थाना और एसीसीयू (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रूपए आंकी गई है।

ऐसे हुआ तस्करी नेटवर्क का खुलासा

इस मामले की जांच IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। कई महीनों तक तकनीकी सर्विलांस, बैंक ट्रेसिंग और फिजिकल निगरानी के बाद पुलिस ने 3 अगस्त को कमल विहार, सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की। वहां से लवजीत सिंह (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव (रायपुर) और अश्वनी चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। यहीं से रायपुर में हेरोइन की थोक सप्लाई का संचालन हो रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया

छत्तीसगढ़ का 'ड्रग्स हब' बना कमल विहार

जांच में पता चला कि लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में छिपाता था। इसके बाद वह विभिन्न राज्यों में ड्रग्स की थोक डिलीवरी करता था। छत्तीसगढ़ के लिए यह माल रायपुर भेजा जाता था, जहां सुवित श्रीवास्तव ने कमल विहार के फ्लैट को लॉजिस्टिक सेंटर बना रखा था। यहीं से पुड़ियों में हेरोइन पैक कर राज्य के विभिन्न जिलों में सप्लाई होती थी।

गिरफ्तार आरोपी और सिंडिकेट की भूमिका

गिरफ्तार अन्य आरोपियों में लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल हैं। सभी के पास विशिष्ट भूमिकाएं थीं — कोई ड्रग्स पैक करता, कोई ग्राहकों से संपर्क करता, कोई अकाउंट्स संभालता और कोई माल की डिलीवरी करता।

ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी, राजस्थान के अनूपगढ़ में 10 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, BSF ने चार तस्करों को दबोचा

वर्चुअल नेटवर्क और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल

ड्रग्स सिंडिकेट पूरी तरह से डिजिटल और गुप्त नेटवर्क पर काम करता था। वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर, नेट कॉलिंग, टेलीग्राम और व्हाट्सऐप से संपर्क कर डिलीवरी की पुष्टि होती थी। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स, क्रिप्टोकरेंसी, UPI और नकद का उपयोग किया जाता था। बैंक ट्रांजेक्शन और विदेशी नंबरों के रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मोबाइल चार्जिंग के एडॉप्टर में हेरोइन की तस्करी, वीआईपी होटल में रुके थे दोनों आरोपी, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

Raipur 9 drug smugglers arrestedRaipur 9 drug smugglers arrested

1. अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान-पंजाब-छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का खुलासा किया, जिसमें 9 आरोपी गिरफ्तार हुए।

2. 1 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
छापेमारी में 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

3. कमल विहार बना था सप्लाई का हब
रायपुर के कमल विहार इलाके के फ्लैट को ड्रग्स स्टोरेज और सप्लाई प्वाइंट बनाया गया था, जहाँ से पूरे राज्य में सप्लाई होती थी।

4. टेक्निकल सर्विलांस और वीडियो से मिला सुराग
ड्रग्स का वीडियो वायरल होने के बाद टेक्निकल सर्विलांस, बैंक ट्रेसिंग और वीडियो इन्वेस्टिगेशन से पुलिस को अहम लीड मिली।

5. NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज, और गिरफ्तारी संभव
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इंटरस्टेट नेटवर्क की जांच जारी है, आगे और गिरफ्तारी हो सकती है।

पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ हेरोइन तस्करी रायपुर में 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़ें... बीकानेर में खाजूवाला-सतराना बीओपी जैमर लैस होंगे, सीमा चौकियों पर लगेंगे हाई फ्रीक्वेंसी जैमर, पाक ड्रोन की हेरोइन तस्करी रोकेंगे

NDPS एक्ट में FIR, अन्य राज्यों में भी सक्रिय नेटवर्क

पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी समानांतर रूप से सक्रिय था। पुलिस का कहना है कि आगे भी कई गिरफ्तारियां संभव हैं।

यह सफलता न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे देशभर में फैले ड्रग्स नेटवर्क स्थानीय स्तर पर जड़ें जमा चुके हैं।

FAQ

रायपुर ड्रग्स केस में कितने लोग गिरफ्तार हुए,क्या जब्त किया गया?
इस मामले में रायपुर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल, कार, ड्रग्स पैकेजिंग सामग्री और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
रायपुर हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस को कैसे मिला सुराग?
पुलिस को वायरल वीडियो, बैंक ट्रांजेक्शन और टेक्निकल सर्विलांस से सुराग मिले। इसके बाद कमल विहार स्थित फ्लैट पर रेड की गई, जहाँ पूरा सप्लाई नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था।
रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन था?
पकड़े गए मुख्य आरोपी लवजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था। यह हेरोइन भारत में पंजाब के जरिए इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर अवैध रूप से लाई जाती थी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ हेरोइन तस्करी रायपुर में 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी Raipur 9 drug smugglers arrested