/sootr/media/media_files/2025/08/04/cg-raipur-heroin-drug-racket-9-arrested-1-crore-seized-the-sootr-2025-08-04-21-15-23.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें पाकिस्तान से भारत लाकर राज्यों में हेरोइन सप्लाई की जा रही थी। इस हाई-प्रोफाइल गिरोह के सरगना पंजाब और रायपुर में सक्रिय थे। टिकरापारा थाना और एसीसीयू (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रूपए आंकी गई है।
ऐसे हुआ तस्करी नेटवर्क का खुलासा
इस मामले की जांच IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। कई महीनों तक तकनीकी सर्विलांस, बैंक ट्रेसिंग और फिजिकल निगरानी के बाद पुलिस ने 3 अगस्त को कमल विहार, सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की। वहां से लवजीत सिंह (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव (रायपुर) और अश्वनी चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। यहीं से रायपुर में हेरोइन की थोक सप्लाई का संचालन हो रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया
छत्तीसगढ़ का 'ड्रग्स हब' बना कमल विहार
जांच में पता चला कि लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में छिपाता था। इसके बाद वह विभिन्न राज्यों में ड्रग्स की थोक डिलीवरी करता था। छत्तीसगढ़ के लिए यह माल रायपुर भेजा जाता था, जहां सुवित श्रीवास्तव ने कमल विहार के फ्लैट को लॉजिस्टिक सेंटर बना रखा था। यहीं से पुड़ियों में हेरोइन पैक कर राज्य के विभिन्न जिलों में सप्लाई होती थी।
गिरफ्तार आरोपी और सिंडिकेट की भूमिका
गिरफ्तार अन्य आरोपियों में लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल हैं। सभी के पास विशिष्ट भूमिकाएं थीं — कोई ड्रग्स पैक करता, कोई ग्राहकों से संपर्क करता, कोई अकाउंट्स संभालता और कोई माल की डिलीवरी करता।
वर्चुअल नेटवर्क और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल
ड्रग्स सिंडिकेट पूरी तरह से डिजिटल और गुप्त नेटवर्क पर काम करता था। वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर, नेट कॉलिंग, टेलीग्राम और व्हाट्सऐप से संपर्क कर डिलीवरी की पुष्टि होती थी। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स, क्रिप्टोकरेंसी, UPI और नकद का उपयोग किया जाता था। बैंक ट्रांजेक्शन और विदेशी नंबरों के रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगे हैं।
Raipur 9 drug smugglers arrestedRaipur 9 drug smugglers arrested
1. अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ 2. 1 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त 3. कमल विहार बना था सप्लाई का हब 4. टेक्निकल सर्विलांस और वीडियो से मिला सुराग 5. NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज, और गिरफ्तारी संभव |
पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ हेरोइन तस्करी रायपुर में 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
NDPS एक्ट में FIR, अन्य राज्यों में भी सक्रिय नेटवर्क
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी समानांतर रूप से सक्रिय था। पुलिस का कहना है कि आगे भी कई गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह सफलता न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे देशभर में फैले ड्रग्स नेटवर्क स्थानीय स्तर पर जड़ें जमा चुके हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧