फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा, हथियार और विस्फोटक भेजने के प्रयास लगातार होते रहते हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के संगतपुरा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में हेरोइन गिराई है। इसकी बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए मानी जा रही है।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
drone india
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए तस्करी की कोशिशें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा, हथियार और विस्फोटक भेजने के प्रयास लगातार होते रहते हैं। हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के संगतपुरा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन गिराई है। यह इलाका भारत-पाक सीमा के एकदम करीब है।

ड्रोन से हेरोइन गिराई 

पाकिस्तानी ड्रोन रविवार शाम भारतीय सीमा में घुस आया और लगभग डेढ़ किलोमीटर अंदर जाकर एक खेत में पीले रंग का पैकेट गिरा दिया। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। 
खेत में यह संदिग्ध पैकेट एक किसान को मिला, जो नरमा की फसल में काम कर रहा था। पैकेट पर कोड वर्ड में कुछ लिखा हुआ था, जिससे तस्करी का शक हुआ।

पाकिस्तानी ड्रोन तस्करी गंभीर समस्या बन चुकी है। पाक ड्रोन से हेरोइन तस्करी ही नहीं हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी भी हो रही है। पंजाब ड्रग्स माफिया भी इसमें लिप्त नजर आ रहा है। तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सर्च ऑपरेशन चलाती रहती है। इसके बावजूद तस्करी नहीं रुक रही है। 

राजस्थान में खनिजों का अकूत खजाना, लेकिन नहीं हो पा रहा खनन; जानिए इसके पीछे के कारण

रीट पेपर लीक में जब्त 1.20 करोड़ की एफडी होगी, ईडी मामलों की विशेष अदालत का SOG को आदेश

ढाई करोड़ रुपए की है हेरोइन की कीमत 

किसान ने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी। बीएसएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैकेट की जांच की, 522 ग्राम वजनी पैकेट जब्त किया, जिसमें 480 ग्राम हेरोइन थी। इसकी बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए मानी जा रही है।

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन 

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि बीएसएफ की मदद से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और ड्रोन की दिशा और तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें आशंका है कि पंजाब के ड्रग्स माफिया के लोग इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए सक्रिय हो सकते हैं।

राजस्थान की डिप्टी CM क्या सिर्फ 8वीं तक पढ़ीं हैं? लंदन से डिप्लोमा किया तो चुनावी हलफनामे में दो संस्थानों का नाम क्यों?

राजस्थान विधानसभा भर्ती 10 साल से लंबित, खाली पदों से प्रभावित हो सकती है कार्यवाही

पाकिस्तान से तस्करी की बढ़ती कोशिशें   

पंजाब में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2025 के पहले पांच महीनों में 100 पाकिस्तानी ड्रोन पकड़कर नशे और हथियार तस्करी की बड़ी कोशिशों को नाकाम किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान 111 किलो हेरोइन, 60 हथियार, 14 हैंड ग्रेनेड और 10 किलो से अधिक विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं। इस अवधि में तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया गया और 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

ड्रोन एक नई चुनौती  

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन एक नई चुनौती बन चुके हैं, लेकिन बीएसएफ  की सतर्कता के कारण इन खतरों से निपटना जा रहा है। हर घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है और हर ड्रोन को समय रहते ट्रैक, इंटरसेप्ट और रिकवर किया जा रहा है। बीएसएफ अपनी पूरी ताकत से भारत की सीमाओं की रक्षा करने में जुटा हुआ है।

FAQ

1. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी का मुख्य कारण क्या  है?
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी का मुख्य कारण पाकिस्तान में सक्रिय ड्रग्स माफिया हैं, जो भारतीय सीमा में तस्करी के लिए इन तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।
2.  ड्रोन के जरिए किन चीजों की तस्करी हो रही है?
नशीले पदार्थों के अलावा हथियारों की तस्करी भी हो रही है।
3.  बीएसएफ क्या कदम उठा रही है?
बीएसएफ ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी से निपटने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। ड्रोन की दिशा और तकनीकी जानकारी जुटा रही है।  

 और तकनीकी जानकारी जुटा रही है। 

पाक ड्रोन से हेरोइन तस्करी BSF सीमा सुरक्षा बल हेरोइन तस्करी पाकिस्तानी ड्रोन तस्करी पंजाब ड्रग्स माफिया बीएसएफ सर्च ऑपरेशन