राजस्थान की डिप्टी CM क्या सिर्फ 8वीं तक पढ़ीं हैं? लंदन से डिप्लोमा किया तो चुनावी हलफनामे में दो संस्थानों का नाम क्यों?

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की पढ़ाई पर बड़ा खुलासा, लंदन से किया डिप्लोमा, उसमें दो संस्थान, इंटरनेट पर दोनों गायब। thesootr एक्सपोज में जानिए इस खेल की पूरी इनसाइड स्टोरी...

author-image
The Sootr
New Update
DIYA TALE ANDHERA PART 6

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जयपुर. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की शिक्षा संदेह के घेरे में है। वे सिर्फ आठवीं तक स्कूल में पढ़ीं हैं। फिर लंदन से डिप्लोमा कर लिया। अब हैरानी की बात यह है कि दीया कुमारी ने अपने चुनावी शपथ पत्रों में एक डिप्लोमा के लिए लंदन के दो शैक्षणिक संस्थानों का उल्लेख किया है, जो उनकी चुनाव आयोग को दी गई सूचनाओं की सत्यता पर सवाल खड़े करता है।  

जयपुर के पूर्व राजपरिवार की बेटी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कारनामों का 'द सूत्र' लगातार खुलासा कर रहा है। टीम 'द सूत्र' ने अब तक पांच पार्ट में दर्शकों और पाठकों को यह बताया है कि दीया कुमारी किस तरह से जमीनों का खेल, खेल रही हैं। अब 'द सूत्र' के हाथ दीया कुमारी की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी अहम जानकारियां लगी हैं। 

दीया कुमारी की करतूतों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

नाहरगढ़ की सांसों का सौदा, होटल लॉबी के दबाव में सेंचुरी का नक्शा बदला, दीया कुमारी की भूमिका पर सवाल

डिप्टी सीएम का कारनामा : दीया कुमारी ने अपने नाम करा ली बेशकीमती सरकारी जमीन; कोर्ट में सरकार की हार की पूरी इनसाइड स्टोरी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार

दीया कुमारी का जयगढ़ राज: सत्ता का ताज भी उनका, खजाना भी उनका...जंगल, किला, कानून सब जेब में!

दीया कुमारी की करतूतः जयपुर को जागीर बनाने पर तुलीं डिप्टी सीएम, जलेब चौक पर किया कब्जा

दरअसल, राजस्थान में दीया तले अंधेरा है। यूं तो डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अपनी शिक्षा को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर प्रचार कर रखा है, लेकिन हकीकत में उनकी पढ़ाई संदेहास्पद है। दीया कुमारी ने स्कूल स्तर तक की पढ़ाई की है। फिर बाद में लंदन से किए उनके डिप्लोमा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। 

देश में राजस्थान का यह संभवत: ऐसा विरला केस है, जो अपनी शिक्षा के बारे में सभी को अंधेरे में रखकर वित्त मंत्री जैसे अहम पद पर आसीन हैं। राज्य की आर्थिक सेहत से सीधे जुड़े इस पद पर बैठे व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है कि उस पर कोई उच्च शिक्षित नेता बैठेगा। लेकिन, दीया कुमारी ने शिक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति बनाकर डिप्टी सीएम पद के साथ ही वित्त विभाग की कमान भी संभाल रखी है। 

2013 में सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए शपथ पत्र का एक हिस्सा, जिस पर दीया कुमारी ने अपनी शिक्षा का जिक्र किया।

2019 में राजसमंद से लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए शपथ पत्र का वह हिस्सा, जिस पर दीया कुमारी ने अपनी शिक्षा का जिक्र किया। इसमें स्कूल का नाम बदल गया।

आखिर दो शैक्षणिक संस्थानों का नाम क्यों?

दीया कुमारी ने अभी तक तीन चुनाव लड़े हैं। इनमें विधानसभा के दो और लोकसभा का एक चुनाव शामिल है। उन्होंने 2013 में सवाई माधोपुर से अपने पहले विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में एजुकेशन के कॉलम में सिर्फ इतना ही बताया था है कि उन्होंने लंदन के पार्डन स्कूल ऑफ डेकोरेटिव पेंटिंग्स से वर्ष 1989 में फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग्स में डिप्लोमा किया है। लेकिन, 2019 में राजसमंद से लोकसभा चुनाव और 2024 में जयपुर की विद्याधरनगर सीट से चुनाव के समय पेश किए गए शपथ पत्रों में इस स्कूल का नाम बदलकर पार्संस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल हो गया। सवाल यह है कि दीया कुमारी ने एक डिप्लोमा के लिए दो शैक्षिक संस्थाओं का नाम क्यों लिखा?

18 साल की उम्र में ग्रेजुएशन संभव नहीं

'द सूत्र' ने पड़ताल में पाया कि दीया कुमारी ने वर्ष 2013 के चुनावी शपथ पत्र में अपनी उम्र 42 साल लिखी है। इसके हिसाब से उनका जन्म 1971 में हुआ। डिप्लोमा के समय 1989 में उनकी उम्र 18 साल थी। कॅरिअर काउंसलरों का कहना है कि उस समय 18 साल की उम्र में कोई भी ग्रेजुएट कोर्स करना मुश्किल था। ग्रेजुएट के लिए किसी भी छात्र की उम्र न्यूनतम 20 साल होना अनिवार्य था। ऐसे में सवाल है कि यह डिप्लोमा ग्रेजुएशन के स्तर से कम था।

इंटरनेट पर स्कूलों का हवाला नहीं

कॅरिअर काउंसलरों का यह भी दावा है कि दुनिया का कोई भी स्कूल ग्रेजुएट डिप्लोमा नहीं कराता है। आम तौर पर ऐसे डिप्लोमा 10वीं या 12वीं कक्षा पर आधारित होते हैं। 'द सूत्र' ने दीया कुमारी के शपथ पत्रों में उल्लेखित दोनों ही संस्थानों की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया तो उस पर लंदन में पार्संस स्कूल ऑफ आर्ट का जिक्र नहीं मिला। पार्संस स्कूल ऑफ आर्ट अमरीका के न्यूयॉर्क में जरूर है, जिसका एक कैम्पस पेरिस में है। अमरीका का यह स्कूल आर्ट में इंटरनेशनल कोर्सेज कराता है।

2023 में विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में दीया कुमारी ने डिप्लोमा के लिए स्कूल का नाम Parsanos art n design school london लिखा।

अल्प अवधि का डिप्लोमा

काउंसलरों का कहना है कि आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाएं अपनी जानकारी इंटरनेट पर साझा करती हैं। हो सकता है कि लंदन का यह संस्थान साधारण हो अथवा कुछ साल चलने के बाद बंद हो गया। आमतौर पर ऐसे सामान्य स्कूल अल्प अवधि यानी तीन महीने से लेकर एक साल के लिए ऐसे डिप्लोमा संचालित करते हैं। यह सवाल भी खड़ा होता है कि दीया कुमारी को खुद को उच्च शिक्षित बताने के लिए जनता को भ्रमित करने की क्या जरूरत थी?

दीया कुमारी ने ऐसे की पढ़ाई

कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, दीया कुमारी की स्कूलिंग जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल मुंबई से हुई है। यानी दीया कुमारी ने सिर्फ स्कूल स्तर तक ही पढ़ाई की है। हालांकि, द सूत्र इन मीडिया रिपोर्ट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सवाल यह है कि दीया कुमारी ने खुद की शिक्षा को लेकर जनता को भ्रम में क्यों रखा है?

डॉक्टरेट की सजावटी उपाधि

दीया कुमारी को जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। यानी यह उपाधि सिर्फ सजावटी है, जिसे यूनिवर्सिटी ने दीया कुमारी को उपकृत करने के लिए उपाधि दी है। जानकारों का कहना है कि कुछ यूनिवर्सिटी हाईप्रोफाइल लोगों को उपकृत करने के लिए ऐसी उपाधियां बांटती रहती हैं। इसके पीछे मकसद संबंधित यूनिवर्सिटी की रेपुटेशन को बढ़ाना ही होता है, इससे ज्यादा इनकी उपयोगिता कुछ नहीं होती।

नहीं आया जवाब...

इस मामले में दीया कुमारी का पक्ष जानने के लिए 'द सूत्र' की टीम ने दो दिन पहले ईमेल भेजकर उनका जवाब मांगा था, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। द सूत्र जनता के प्रति जवाबदेह पत्रकारिता में विश्वास रखता है। जब भी दीया कुमारी इस विषय पर जवाब देंगी, हम उनके बयान को भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी | Diya Kumari | Deputy CM Diya Kumari | Deputy Chief Minister Diya Kumari | Diya Kumari Deputy cm of Rajasthan | diya kumari news | चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

Rajasthan राजस्थान Deputy Chief Minister Diya Kumari उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी Deputy CM Diya Kumari डिप्टी सीएम दीया कुमारी Diya Kumari Diya Kumari Deputy cm of Rajasthan चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा वित्त मंत्री diya kumari news दीया कुमारी दीया कुमारी की शिक्षा