/sootr/media/media_files/2025/08/04/reet-paper-leak-2025-08-04-12-07-31.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 पेपर लीक मामले में जब्त 1.20 करोड़ रुपए से अधिक राशि की एफडी होगी। ईडी मामलों की विशेष अदालत ने एसओजी को इसके निर्देश दिए हैं। यह राशि पिछले चार साल से गंगापुर सिटी थाने में रखी थी।
अब पेपर लीक का मामला जयपुर ट्रांसफर होने के बाद जब्त कैश और अन्य माल ईडी कोर्ट (सीबीआई कोर्ट-3) को भेज दिया गया। यह राशि गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने साल 2021-22 में अलग-अलग आरोपियों से बरामद की थी।
अधिक ब्याज देने वाले बैंक में एफडी कराएं
मामले में विशिष्ट लोक अभियोजक बीएस चौहान ने बताया कि गंगापुर सिटी थानाधिकारी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश करके जब्तशुदा एक करोड़ 20 लाख दो हजार रुपए व सामान को न्यायालय में जमा करवाने का आग्रह किया गया।
कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को निस्तारित कर नकदी को एफडी में जमा करवाने का आदेश दिया, वहीं जब्तशुदा सामान एसओजी थाने को सौंप दिया। कोर्ट ने कहा कि एफडी अधिक ब्याज देने वाले बैंक में करवाई जाए और बैंक का नाम विशिष्ट लोक अभियोजक को बताया जाए।
यह खबरें भी पढ़ें...
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी सचिव तलब, भ्रष्टाचार मामले में एसीबी से जवाब मांगा
पेपर लीक मामले में CM का बड़ा एक्शन, 4 DSP सस्पेंड, 25 अधिकारी भी नपे
paperleak : पेपर लीक की सूचना मिलते ही साइबर क्राइम सेल को तुरंत रिपोर्ट करें
12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से, लाखों छात्र होंगे शामिल, पेपर लीक कराने वाले ग्रुप्स पर नजर
MP Board Exam 2025 | बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक किया तो खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
11 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान रीट पेपर लीक मामले के आरोपी चन्दनराम, कमला विश्नोई, सुमन, सोहिनी महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार मीणा, संजय कुमार मीणा, बत्ती लाल मीणा, रवि मीणा, अमित कुमार मीणा, कमलेश मीणा, शिवदान मीना, नरेन्द्र विश्नोई, मुन्नीलाल विश्नोई व अशोक कुमार मौजूद रहे, जबकि शेष आरोपियों का हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। अब 11 अगस्त को रीट (REET) मामले की अगली सुनवाई होगी। सवाल यह है कि क्या पेपर लीक मामले में न्याय हो पाएगा?
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧