/sootr/media/media_files/2025/08/18/janjgir-champa-school-principal-shows-up-drunk-the-sootr-2025-08-18-20-13-47.jpg)
जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो प्रधान पाठक पढ़ाई के समय पर शराब पीकर स्कूल पहुंचे, जिसकी शिकायतें मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पढ़ें: 3200 करोड़ का शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों की जमानत खारिज,अब गिरफ्तारी की तैयारी
शराब पीकर पहुंचे थे स्कूल
पहला मामला अकलतराविकासखंड के अमोरा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल का है। यहां पदस्थ प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। बच्चों और गांव के लोगों ने उनकी हालत देखकर आपत्ति जताई।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
इसदौरान उनका वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुएलोकपाल बर्मन को निलंबित कर दिया।
पढ़ें: जांबाज टीआई लक्ष्मण केंवट को शौर्य चक्र, 92 नक्सलियों को ढेर करने वाले अफसर का बस्तर में डंका
प्रधान पाठक पर गिरी गाज
दूसरा मामला बम्हनीडीहब्लॉक के मुक्तराजा गांव के मिडिल स्कूल का है। यहां पदस्थ प्रधान पाठक रामायण प्रसाद कर्ष भी शराब सेवन कर विद्यालय पहुंचे थे। उनके खिलाफ भी गांव के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभाग ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पढ़ें: मिलावटखोरों से वसूली करने वाले अफसर को कौन बचा रहा, एसपी ने फूड सेफ्टी आयुक्त को लिखी चिट्ठी
पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबरशराब पीकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक: जिले के दो अलग-अलग स्कूलों के प्रधान पाठक पढ़ाई के समय शराब के नशे में स्कूल पहुंचे, जिससे बच्चों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वीडियो बनाकर शिकायत की गई: अमोरा गांव के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन का नशे में वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फिर शिक्षा विभाग से शिकायत की। दोनों प्रधान पाठकों को निलंबन: शिकायत और प्राथमिक जांच के बाद अमोरा के लोकपाल बर्मन और मुक्तराजा के रामायण प्रसाद कर्ष – दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है और चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। शिक्षकों को आदर्श बनने की नसीहत: DEO ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं, इसलिए उनका व्यवहार अनुशासित और प्रेरणादायक होना चाहिए। नशे में स्कूल आना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। |
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज: अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं: DEO
डीईओ ने दोनों मामलों को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कहा कि स्कूल परिसर में शराब सेवन या नशे की हालत में पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उनका कहना है कि शिक्षक बच्चों केभविष्य निर्माता होते हैं, ऐसे में उनकी ओर से अनुशासनहीन आचरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
FAQ
FAQ
हेडमास्टर निलंबित | छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक | डीईओ ने किया सस्पेंड | Suspended | Head Master | drunk head master