मिलावटखोरों से वसूली करने वाले अफसर को कौन बचा रहा, एसपी ने फूड सेफ्टी आयुक्त को लिखी चिट्ठी

राजस्थान में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच में पंकज ओझा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने एससीबी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
milavat jaipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुकेश शर्मा @ जयपुर 
राजस्थान में खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले कारोबारियों से वसूली जैसे गंभीर आरोपों से घिरे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कम्युनिटी पुलिस पंकज चौधरी ने हैरानी जताई है। 
उन्होंने फूड सेफ्टी आयुक्त एच गुईटे को पत्र लिखकर याद दिलाया है कि जांच के दौरान पंकज ओझा को ना तो पद से हटाया गया है और ना ही उनका अन्यत्र तबादला किया गया है। इस बीच, गुईटे सोमवार से ही दस महीने की स्टडी लीव पर हैं।  

मंत्री ने लिखा था पत्र

दरअसल, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आरएएस पंकज ओझा पर आरोपों की जांच के लिए एसीबी को पत्र लिखा था। लेकिन, एसीबी में इस मामले में जांच की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। 

ऐसे में एसपी कम्युनिटी पंकज चौधरी ने इसे गंभीरता से लिया। उनका कहना है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट से होने वाले नुकसान से आमजन अच्छे से परिचित है। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण काम है। पंकज ओझा की लिप्तता प्रथम द्ष्टया प्रमाणित है। 

pankaj

न्याय होता हुआ दिखना चाहिए

आईपीएस पंकज चौधरी ने पत्र में साफ कहा कि ऐसे मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से गलत संदेश जा रहा है। आमजन में सिस्टम के प्रति संदेह होता है। जबकि, सिस्टम में कार्रवाई ना सिर्फ होनी चाहिए, बल्कि होती हुई दिखनी भी चाहिए। खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर समस्या है और इसे हर स्तर पर रोकने के गंभीर प्रयास होने चाहिए। जो अधिकारी व कर्मचारी इस प्रक्रिया में संदिग्ध व शामिल हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि नागरिकों को पारदर्शी व सशक्त व्यवस्था का आभास हो। 

पंचायतों में प्रशासक बने पूर्व सरपंचों को हटाने के आदेश रद्द, राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा-जल्द कराओ चुनाव

राजस्थान सरसों उद्योग संकट में, सबसे बड़ा उत्पादक राज्य फिर भी बंद हो रही मिलें, जानें पूरा मामला

एसीबी जांच की स्थिति ही नहीं बता रही

एसपी के अनुसार उन्हें पता चला है कि वर्तमान में एसीबी के उच्चाधिकारी भी पंकज ओझा के खिलाफ जांच की स्थिति के बारे में नहीं बता रहे हैं। वे पूर्व में एसीबी के राडार पर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि कार्मिक विभाग भी पंकज ओझा की वर्तमान पदस्थापन के की जानकारी नहीं दे पा रहा है।

एसपी कम्युनिटी के पत्र से यह स्पष्ट है कि पंकज ओझा को बचाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। इससे उच्च अधिकारियों की भूमिका संदेह में आ गई है। 

जनता पूछ रही है कि मामले में क्या हुआ  

पंकज चौधरी ने यह भी लिखा है कि राजस्थान कम्युनिटी पुलिसिंग का नोडल अधिकारी होने के नाते पिछले कुछ साल में प्रदेश के युवाओं, बुजुर्ग व महिलाओं से संवाद के दौरान खाद्य पदार्थ में मिलावट का मुद्दा बहुत ही संवेदनशीलता के साथ पेश किया जाता है। 

पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखिया व सीएलजी सदस्य इस मामले में कई बार सवाल करते हैं। उन्होंने पत्र के साथ पंकज ओझा का संपूर्ण सर्विस रिकार्ड का प्रोफाईल और समाचार पत्रों की कटिंग भेजकर मामले में पारदर्शी व निष्पक्ष कार्रवाई का निवेदन किया है। 

राजस्थान में खाद्य पदा​र्थों में मिलावट करने वाले कारोबारियों से वसूली का मामला गंभीर है। एसपी ने फूड सेफ्टी आयुक्त को लिखी चिट्ठी, जिससे यह मामला एक बार फिर चर्चा में है।

राजस्थान में खिलाड़ियों को ​कम डाइट राशि बनी मुसीबत, 250 रुपए से भी कम में कैसे जीतें मेडल, जानें पूरा मामला

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ला रहा जरूरतमंदों के लिए मकान की योजना, जानें योजना व आवेदन की पूरी जानकारी

ऑडियो रिकॉर्डिंग से हुआ था खुलासा 

दरअसल, फूड सेफ्टी के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा की एक खाद्य पदार्थ व्यापारी के साथ ​बातचीत का ऑडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। इसमें वह व्यापारी के साथ उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी का माल जब्त करने की ​साजिश रच रहे हैं। बातचीत में ही व्यापारी दूसरे व्यापारी को बता रहा है कि उसने ओझा को लाखों रुपए दिए हैं।

इस संबंध में मीडिया में आई खबरों के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एसीबी के डीजी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच करने केा कहा था। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी एसीबी के अधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डाले हुए हैं। उधर सरकार ने भी गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक न तो पंकज ओझा को एपीओ किया है न ही उन्हें कहीं दूसरी जगह लगाया है।

FAQ

1. पंकज ओझा पर आरोप क्या थे?
पंकज ओझा पर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले कारोबारियों से वसूली करने और उनके साथ साजिश रचने के आरोप थे, जिनका खुलासा एक वायरल ऑडियो में हुआ था।
2. एसपी पंकज चौधरी ने क्या कदम उठाए हैं?
एसपी पंकज चौधरी ने फूड सेफ्टी आयुक्त को पत्र लिखकर पंकज ओझा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मामले में पारदर्शी जांच की अपील की है।
3. क्या एसीबी ने पंकज ओझा के खिलाफ कार्रवाई की है?
नहीं, एसीबी ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है ।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आरएएस पंकज ओझा राजस्थान में खाद्य पदा​र्थों में मिलावट करने वाले कारोबारियों से वसूली का मामला एसपी ने फूड सेफ्टी आयुक्त को लिखी चिट्ठी आईपीएस पंकज चौधरी चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर