पाकिस्तान-अफगानिस्तान से ड्रोन में आ रही थी हेरोइन... पंजाब से इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-drugs-syndicate-pakistan-drone-heroin-network-busted
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur drugs smuggling case: रायपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान-अफगानिस्तान के ड्रग्स सिंडिकेट के जरिए नशा रायपुर समेत देशभर में सप्लाई करता था। गुरुवार देर रात पुलिस टीम आरोपी को पंजाब से रायपुर लाई और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था और उसे भारत में बड़े नेटवर्क के जरिए बेचता था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग सप्लाई,1 करोड़ की हेरोइन खपाई,22 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था और फिर दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उसका वितरण करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह में थर्ड जेंडर के शामिल होने की आशंका भी जताई गई है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

रायपुर बना नेटवर्क का बड़ा हब

पुलिस जांच में सामने आया कि पंजाब से आने वाली हेरोइन को रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट में स्टोर किया जाता था। इस फ्लैट का मालिक और स्थानीय सरगना सुवित श्रीवास्तव था, जो न केवल पंजाब से माल रिसीव करता था बल्कि उसे आगे सप्लाई करने के लिए स्थानीय नेटवर्क भी चला रहा था। यह फ्लैट इस ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य लॉजिस्टिक हब बन गया था, जहां से डीलरों और पेडलर्स को माल बांटा जाता था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में ड्रग सिंडिकेट धराशायी, पंजाब से लाई गई 57 लाख की हेरोइन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

पैसों का लेन-देन : म्यूल अकाउंट और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल

ड्रग्स नेटवर्क ने पैसों के लेन-देन को छुपाने के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया। ये ऐसे बैंक अकाउंट थे, जिन्हें केवल ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग किया जाता था। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए के डिजिटल लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी, UPI और नकद लेन-देन का भी इस्तेमाल किया गया, ताकि पुलिस और एजेंसियों के लिए ट्रैक करना मुश्किल हो।

ये खबर भी पढ़ें... फेसबुक से हुई दोस्ती, साइबर ठगी तक पहुंची कहानी! रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर ड्रग्स तस्करी केस के 5 मुख्य बिंदु:

  1. अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश – आरोपी पाकिस्तान-अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा था और ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था।

  2. पंजाब से रायपुर तक सप्लाई – पकड़ी गई हेरोइन को रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित फ्लैट में स्टोर कर स्थानीय स्तर पर सप्लाई किया जाता था।

  3. 38 आरोपी गिरफ्तार – अब तक अलग-अलग गुटों से जुड़े 38 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

  4. फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का खुलासा – म्यूल अकाउंट्स, क्रिप्टोकरेंसी और नकद लेन-देन के जरिए करोड़ों रुपए का कारोबार सामने आया है।

  5. युवाओं को बनाया जा रहा था निशाना – पाकिस्तान, दिल्ली और महाराष्ट्र से आए ड्रग्स को रायपुर और आसपास के जिलों में युवाओं तक पहुँचाया जा रहा था।

अब तक 38 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स सिंडिकेट पर लगातार कार्रवाई की है। अब तक तीन अलग-अलग गुटों के 38 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि कई से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि वह बड़े पैमाने पर इस ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में सफल रही है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर पुलिस की Instagram आईडी हैक: हैकर ने पोस्ट की अश्लील वीडियो और एलन मस्क की फोटो

पुलिस का सख्त रुख

रायपुर पुलिस का कहना है कि शहर में पाकिस्तान, दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि केवल सप्लायर ही नहीं बल्कि इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी, ताकि नशे का यह कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur drugs smuggling case पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी ड्रग्स तस्करी रायपुर ड्रग्स तस्करी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी