/sootr/media/media_files/2025/08/29/raipur-drugs-syndicate-pakistan-drone-heroin-network-busted-2025-08-29-17-49-19.jpg)
Raipur drugs smuggling case: रायपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान-अफगानिस्तान के ड्रग्स सिंडिकेट के जरिए नशा रायपुर समेत देशभर में सप्लाई करता था। गुरुवार देर रात पुलिस टीम आरोपी को पंजाब से रायपुर लाई और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था और उसे भारत में बड़े नेटवर्क के जरिए बेचता था।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था और फिर दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उसका वितरण करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह में थर्ड जेंडर के शामिल होने की आशंका भी जताई गई है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
रायपुर बना नेटवर्क का बड़ा हब
पुलिस जांच में सामने आया कि पंजाब से आने वाली हेरोइन को रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट में स्टोर किया जाता था। इस फ्लैट का मालिक और स्थानीय सरगना सुवित श्रीवास्तव था, जो न केवल पंजाब से माल रिसीव करता था बल्कि उसे आगे सप्लाई करने के लिए स्थानीय नेटवर्क भी चला रहा था। यह फ्लैट इस ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य लॉजिस्टिक हब बन गया था, जहां से डीलरों और पेडलर्स को माल बांटा जाता था।
पैसों का लेन-देन : म्यूल अकाउंट और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल
ड्रग्स नेटवर्क ने पैसों के लेन-देन को छुपाने के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया। ये ऐसे बैंक अकाउंट थे, जिन्हें केवल ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग किया जाता था। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए के डिजिटल लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी, UPI और नकद लेन-देन का भी इस्तेमाल किया गया, ताकि पुलिस और एजेंसियों के लिए ट्रैक करना मुश्किल हो।
ये खबर भी पढ़ें... फेसबुक से हुई दोस्ती, साइबर ठगी तक पहुंची कहानी! रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायपुर ड्रग्स तस्करी केस के 5 मुख्य बिंदु:
|
अब तक 38 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स सिंडिकेट पर लगातार कार्रवाई की है। अब तक तीन अलग-अलग गुटों के 38 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि कई से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि वह बड़े पैमाने पर इस ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में सफल रही है।
पुलिस का सख्त रुख
रायपुर पुलिस का कहना है कि शहर में पाकिस्तान, दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि केवल सप्लायर ही नहीं बल्कि इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी, ताकि नशे का यह कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।पाकिस्तान-रायपुर ड्रग्स तस्करी
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧