/sootr/media/media_files/2025/05/13/KAxUummweFyRkwGLOvuo.jpg)
रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी राहुल यादव और काजल यादव साइबर ठगी के मामलों में सक्रिय थे और देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही म्यूल अकाउंट्स के जरिए किए गए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।
ये खबर भी पढ़ें... अकेला सो रहा था 4 साल का मासूम, अचानक ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, फिर...
यह है पूरा मामला
साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट किए गए म्यूल बैंक अकाउंट्स की गहन जांच के बाद पुलिस को ठगी के इस नेटवर्क का पता चला। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में कोतवाली थाने की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार राहुल यादव और काजल यादव ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर ठगी की योजना बनाई और साथ मिलकर काम किया। ये आरोपी लोगों की जानकारी के बिना फर्जी बैंक खाते (म्यूल अकाउंट्स) खोलवाते थे और उनमें ठगी की राशि ट्रांसफर करते थे।
ये खबर भी पढ़ें... महिला अफसर की मौत का काला सच...अब पति हुआ गिरफ्तार
इन शहरों में फैला था जाल
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी चेन्नई, अहमदाबाद और महाराष्ट्र के जालना जैसे शहरों में बार-बार ठिकाने बदलते हुए अपना नेटवर्क संचालित कर रहे थे। दोनों ने कई खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर कर उन्हें अलग-अलग चैनलों से निकालने का प्रयास किया।
कोतवाली थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 45/25 के तहत दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर पुलिस ने और भी बैंक खातों और संदिग्ध ट्रांजेक्शनों की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... कुंवारपुर पंचायत में 7.88 लाख डकार गए अधिकारी!
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल यादव
उम्र: 27 वर्ष
पिता: रामअवध यादव
निवासी: ग्राम मवाई, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
2. काजल यादव
उम्र: 28 वर्ष
पिता: राजाराम यादव
निवासी: सदर वार्ड, भाटापारा, बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़)
पुलिस की तत्परता पर सराहना
रायपुर रेंज पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इस ऑपरेशन से आम जनता में यह संदेश गया है कि साइबर ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनका नेटवर्क चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, पुलिस उन्हें पकड़ने में सक्षम है।
जांच अभी जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े और भी लोगों की पहचान जल्द की जाएगी। अगर आप भी किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं तो तुरंत cybercrime.gov.in या अपने नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
ये खबर भी पढ़ें... सुशासन के मंच पर शराबी सचिव का ड्रामा!
FAQ
Facebook | Cyber fraud | Big action in Chhattisgarh | Raipur Police | chattisgarh | रायपुर पुलिस | पुलिस कार्रवाई | छत्तीसगढ़