सुशासन के मंच पर शराबी सचिव का ड्रामा!

धमतरी जिले के ग्राम गट्टासिल्ली में सुशासन तिहार के तहत आयोजित जन समस्या समाधान शिविर उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शराबी सचिव ने माहौल को हास्यास्पद और शर्मनाक बना दिया। ग्राम पंचायत आमदी के सचिव, शराब के नशे में टल्ली होकर शिविर में पहुंचे।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Drunk secretary's drama on the stage of good governance! the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धमतरी जिले के ग्राम गट्टासिल्ली में सुशासन तिहार के तहत आयोजित जन समस्या समाधान शिविर उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शराबी सचिव ने माहौल को हास्यास्पद और शर्मनाक बना दिया। ग्राम पंचायत आमदी के सचिव, शराब के नशे में टल्ली होकर शिविर में पहुंचे। वह न केवल अपनी कुर्सी पर लड़खड़ाते दिखे, बल्कि उनकी हरकतों ने पूरे शिविर को चर्चा का विषय बना दिया। 

ये खबर भी पढ़ें... अकेला सो रहा था 4 साल का मासूम, अचानक ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, फिर...

आदिवासी महिला सरपंच ने खोली पोल

मामला तब और तूल पकड़ गया, जब पंचायत की आदिवासी महिला सरपंच ने मंच पर खड़े होकर बिना किसी लाग-लपेट के सचिव की पोल खोल दी। उन्होंने गुस्से और बेबाकी के साथ कहा, "ये महाशय बार-बार शराब पीकर पंचायत कार्यालय आते हैं, और पंचायत के कामों को अटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ते!" उनकी यह दो-टूक शिकायत सुनकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए, और कुछ के चेहरों पर हंसी भी छलक पड़ी। 

ये खबर भी पढ़ें... बर्खास्त कर्मचारियों का भी पक्ष सुनने का आदेश

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश

पंचायत की महिला सरपंच ने सचिव की करतूतों का पर्दाफाश किया तो यह सुनकर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। यह सब उस समय हुआ, जब मंच पर सांसद भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत सदस्य अजय फत्ते लाल ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा और उपाध्यक्ष हृदय साहू जैसे दिग्गज मौजूद थे। सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने सचिव को फटकार भी लगाई।  

ये खबर भी पढ़ें... कुंवारपुर पंचायत में 7.88 लाख डकार गए अधिकारी!

ग्रामीण प्रशासन में सख्ती की जरूरत

यह वाकया न सिर्फ सुशासन की हवा निकालने वाला था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ग्रामीण प्रशासन में कितनी सख्ती की जरूरत है। अब सवाल यह है कि क्या इस सचिव की 'नशे में धुत' हरकतों पर कोई कार्रवाई होगी, या यह बस एक और कहानी बनकर रह जाएगी? 

ये खबर भी पढ़ें... तलाक के बाद ग्राउंड फ्लोर पति और फर्स्ट फ्लोर पर रहेगी पत्नी

 

 

Secretary | Drama | stage | good governance | dhamtari | CG News | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ CG News धमतरी dhamtari Secretary सचिव good governance Drama stage मंच सुशासन शराबी