छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के सरवानी गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और इसके कुछ ही देर बाद रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में 9 लोग झुलस गए हैं, जिनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिले के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... महिला अफसर की मौत का काला सच...अब पति हुआ गिरफ्तार
ऐसे हुआ हादसा
सरवानी गांव निवासी यमुना शंकर और उनकी पत्नी प्रमिला साहू “प्रमिला ब्यूटी पार्लर” के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार को दोनों सामान खरीदने के लिए सक्ती गए थे। उसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने सतर्कता दिखाते हुए उनके चार साल के बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कुछ ही देर में आग रसोई तक पहुंच गई और सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... कुंवारपुर पंचायत में 7.88 लाख डकार गए अधिकारी!
धमाके से गांव में मची अफरा-तफरी
गैस सिलेंडर का विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके से रसोई की दीवारें गिर गईं और घर में रखा फ्रिज, कूलर, फर्नीचर समेत कई जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में कई पड़ोसी—पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल और जम्मूलाल पटेल—झुलस गए।
राहत और बचाव में लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी। मजबूरन जांजगीर जिले से एंबुलेंस बुलानी पड़ी, जिसमें दो से ढाई घंटे का समय लग गया। स्थानीय लोग इस पर नाराज़गी जताते हुए सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सक्ती जिले में आने वाला करोड़ों रुपये का बजट कहां खर्च हो रहा है?
ये खबर भी पढ़ें... घर बेचकर लुट गया बिल्डर! 95 लाख का चेक निकला नकली
लाखों का नुकसान
इस हादसे में साहू परिवार के घर को भारी नुकसान हुआ है। घर के भीतर रखा सारा सामान जल चुका है और नुकसान की अनुमानित राशि लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अगर आप भी गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, तो कृपया सावधानी बरतें। छोटे से चूक से बड़ा हादसा हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... बर्खास्त कर्मचारियों का भी पक्ष सुनने का आदेश
4 year old child | gas cylinder blast | Blast in gas cylinder | sakti | chattisgarh | LPG सिलेंडर ब्लास्ट | ब्लास्ट | सक्ती समाचार