/sootr/media/media_files/2025/05/13/cBN2CkERGS90tI0xVyHR.jpg)
रेलवे में कमर्शियल इंस्पेक्टर और नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर विनीता साहनी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पहले आत्महत्या के मामले में दर्ज हुई मौत अब हत्या की ओर इशारा कर रही है। परिजनों के बयान और मोबाइल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस जांच और परिजनों के आरोपों के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... घर बेचकर लुट गया बिल्डर! 95 लाख का चेक निकला नकली
यह है पूरा मामला
विनीता साहनी (37), जो रेलवे की कमर्शियल इंस्पेक्टर थीं और बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर भी रह चुकी थीं, 6 अप्रैल 2024 को तोरवा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे एनई कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकी हुई मिली थीं। प्रारंभिक रूप से इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन परिजनों ने लगातार इस पर सवाल खड़े किए।
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
विनीता की बड़ी बहन रिंकी ने आरोप लगाया कि विनीता मानसिक रूप से बहुत मजबूत थी और आत्महत्या जैसा कदम उठाना उसके स्वभाव में नहीं था। उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन पहले ही विनीता से वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी और वह पूरी तरह सामान्य और खुश नजर आई थी। इसके अगले दिन अचानक आत्महत्या की खबर ने परिवार को झकझोर दिया।
परिजनों का कहना है कि विनीता के पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था और वह विनीता के साथ मारपीट करता था। बहन रिंकी ने आरोप लगाया कि विनीता की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
ये खबर भी पढ़ें... कलेक्टर बोले, तहसीलदार साहब समाधान न हुआ तो पद के योग्य नहीं
पुलिस को मिले मोबाइल से अहम सुराग
पुलिस ने जब मामले की दोबारा जांच शुरू की, तो विनीता के मोबाइल से कुछ अहम सबूत मिले। चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स से यह संकेत मिला कि वह पति के व्यवहार से बेहद परेशान थी और उसे लगातार धमकाया जा रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार किया।
एक साल बाद गिरफ्तारी का कारण
विनीता के परिवार द्वारा लगातार न्याय की मांग की जा रही थी। शुरुआती जांच में सबूत न मिलने के कारण कार्रवाई रुकी हुई थी, लेकिन मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक रिपोर्ट और परिवार के मजबूत बयानों ने पुलिस को मामले में गंभीरता से दोबारा जांच के लिए प्रेरित किया।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका भी थी। विनीता की मौत की असली वजह को लेकर अभी जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... कुंवारपुर पंचायत में 7.88 लाख डकार गए अधिकारी!
Woman Officer | husband arrested | killer husband arrested | bilaspur | chattisgarh | महिला की मौत | आरोपी पति गिरफ्तार | हत्यारा पति गिरफ्तार | बिलासपुर | छत्तीसगढ़