/sootr/media/media_files/2025/08/22/raipur-heroin-syndicate-6-arrested-57-lakh-drugs-seized-the-sootr-2025-08-22-18-47-39.jpg)
Raipur drugs smuggling case: राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक बड़े हेरोइन सिंडिकेट का खुलासा किया है। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए सक्रिय इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन सहित करीब 57 लाख रूपए का नशे का माल जब्त किया गया है। मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है।
कैसे हुआ रायपुर ड्रग्स तस्करी का खुलासा?
कबीरनगर पुलिस को सूचना मिली कि हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन के साथ ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ लिया। पूछताछ में जग्गू ने खुलासा किया कि वह पंजाब के एक तस्कर से हेरोइन मंगाता है और उसे अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा तक पहुंचाता है।
गिरोह के अन्य सदस्य भी चढ़े हत्थे
जग्गू की निशानदेही पर पुलिस ने विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि उन्होंने आगे कई लोगों को नशा बेचा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम बनाई और अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया। कुल मिलाकर छह लोगों की गिरफ्तारी हुई।
गिरफ्तार आरोपी
- मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू
- विजय मोटवानी उर्फ अमन
- दिव्या जैन
- नितिन पटेल
- जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी
- भूषण शर्मा उर्फ सूरज
ये खबर भी पढ़ें... 3 करोड़ की हेरोइन केस में 2 और तस्कर अरेस्ट, बताए ठिकाने पर देते थे डिलीवरी
रायपुर ड्रग तस्करी मामला क्या है?1. हेरोइन तस्करी: पुलिस का बड़ा खुलासा रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ लिया। 2. गिरोह का नेटवर्क उजागर जग्गू से पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब के एक तस्कर से हेरोइन लाता था और उसे रायपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को सप्लाई करता था। यही लोग आगे नेटवर्क बढ़ाकर ड्रग्स बेचते थे। 3. वीडियो और लोकेशन शेयरिंग से कारोबार गिरोह आधुनिक तरीके से काम करता था। ये लोग वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग का इस्तेमाल करके ग्राहकों तक ड्रग्स पहुँचाते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। 4. 57 लाख की हेरोइन जब्त पुलिस ने टीम बनाकर सभी आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन सहित करीब 57 लाख रुपए मूल्य का नशे का माल जब्त किया। अब तक अलग-अलग मामलों में कुल 34 आरोपियों से लगभग 1.57 करोड़ का हेरोइन जब्त किया जा चुका है। 5. कानूनी कार्रवाई पुलिस ने सभी आरोपियों पर नारकोटिक एक्ट की धारा 21B, 21C, 29 और 111 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जग्गू, विजय मोटवानी, भूषण शर्मा, दिव्या जैन, नितिन पटेल और जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी शामिल हैं। |
ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान से आई 1 करोड़ की हेरोइन जब्त, IB और नारकोटिक्स ने संभाली जांच
पुलिस की कार्रवाई
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट और 111 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अब तक अलग-अलग मामलों में कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ 57 लाख रूपए की हेरोइन बरामद हुई है।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने शहर में सक्रिय नशे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧