पाकिस्तान से आई 1 करोड़ की हेरोइन जब्त, IB और नारकोटिक्स ने संभाली जांच

रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में IB और NCB ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 4 अगस्त को कमल विहार में छापेमारी कर लगभग 1 करोड़ रुपये की 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की थी।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Heroin worth Rs 1 crore seized from Pakistan the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है, और गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है।

कोर्ट ने मुख्य आरोपियों लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव, और जुनैद खान उर्फ सैफ चीला की रिमांड अवधि 11 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। रायपुर पुलिस ने 4 अगस्त को टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार में छापेमारी कर 412.87 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, जब्त की थी। इस कार्रवाई में पंजाब के कुख्यात तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... Amit Shah in CG : NCB ऑफिस का हुआ उद्घाटन, नक्सल के बाद ड्रग्स तस्करी के लिए बनी रणनीति

पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स का जाल

रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन छत्तीसगढ़ में सप्लाई की जा रही है। इस इनपुट के आधार पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।

कई महीनों तक तकनीकी सर्विलांस, बैंक ट्रांजेक्शन विश्लेषण, और निगरानी के बाद छापा मारा तो सुवित श्रीवास्तव, अश्वन चंद्रवंशी और लवजीत सिंह को धर दबोचा। पूछताछ में इन तीनों ने नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके बाद छह अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।

ये खबर भी पढ़ें... फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया

हाई-टेक तरीके से चलता था तस्करी का खेल

जांच में सामने आया कि तस्करी के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता था। इसके लिए विदेशी मोबाइल नंबरों से लोकेशन शेयरिंग के अलावा इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो कॉल के जरिए ग्राहकों तक हेरोइन पहुंचाए जाते थे। पैसे के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का उपयोग किया जाता था ताकि जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके।

लवजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में छिपाता था, जहां से इसे रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता था। कमल विहार स्थित फ्लैट को सुवित श्रीवास्तव ने सप्लाई का केंद्र बनाया था।

ये खबर भी पढ़ें... अंतरराज्यीय गो-तस्करी रैकेट का भंडाफोड़: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 83 गौवंश मुक्त,कई गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका

लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39, गुरदासपुर, पंजाब): नेटवर्क का मास्टरमाइंड, पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करता था।  
सुवित श्रीवास्तव (31, रायपुर): स्थानीय नेटवर्क का सरगना, कमल विहार के फ्लैट को सप्लाई हब में तब्दील किया।  
अश्वन चंद्रवंशी (33, राजनांदगांव): फ्लैट में सहयोगी, सप्लाई चेन में मदद।  
अन्य आरोपी : राजविंदर सिंह उर्फ राजू, अनिकेत मालाधरे, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, मनोज सेठ, मुकेश सिंह और जुनैद खान उर्फ सैफ चीला हैं। इसका काम ड्रग्स पैकिंग, डिलीवरी, और ग्राहकों से संपर्क जैसे कामों में शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक नशे की डिलीवरी: रायपुर में 9 तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ की हेरोइन जब्त

जब्त सामग्री और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन, एक क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), कई मोबाइल फोन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, एटीएम कार्ड, और चेकबुक जब्त किए। एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आए हैं, जिनके आधार पर IB और नारकोटिक्स विभाग अब गहन जांच कर रहे हैं।

आगे की जांच और प्रभाव

पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क पिछले आठ महीनों से रायपुर में सक्रिय था और इसके तार 200 से अधिक ग्राहकों से जुड़े हैं। जांच में 9 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है। लवजीत सिंह के पाकिस्तानी कनेक्शन और अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को पुलिस महानिदेशक ने सराहा है और टीम को पुरस्कृत करने की सिफारिश की गई है।

सियासी और सामाजिक नजरिया

यह मामला छत्तीसगढ़ में नशे की बढ़ती समस्या और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खतरे को उजागर करता है। विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सख्त नीति की कमी के कारण ऐसे नेटवर्क फल-फूल रहे हैं।

वहीं, सरकार का कहना है कि उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयां बढ़ेंगी। यह कार्रवाई न केवल ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी जीत है, बल्कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान | सेंट्रल आईबी नारकोटिक्स जांच | लवजीत सिंह उर्फ बंटी रायपुर | हेरोइन बरामदगी रायपुर | कमल विहार ड्रग्स रैकेट

रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान सेंट्रल आईबी नारकोटिक्स जांच लवजीत सिंह उर्फ बंटी रायपुर हेरोइन बरामदगी रायपुर कमल विहार ड्रग्स रैकेट