रायपुर ड्रग्स तस्करी: समाजसेवी-राजनेता के बेटों से होगी पूछताछ,आपस में भिड़े नव्या–विधि गुट

रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर सिंह से पूछताछ के बाद 850 से ज्यादा नामों की सूची तैयार की है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-drugs-case-navya-vidhi-case-investigation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur drugs smuggling case: राजधानी रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स सिंडिकेट केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने जांच में शामिल मुख्य आरोपियों नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो से पूछताछ के बाद एक लंबी सूची तैयार की है, जिसमें ड्रग्स पार्टियों में शामिल लगभग 850 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें कई हाई-प्रोफाइल परिवारों और रईसजादों के सदस्य भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: नव्‍या मलिक की कॉल हिस्ट्री में बड़े कारोबारियों के बच्चे और नेताओं का कनेक्शन

नव्या–विधि गुट में विवाद

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लवकुश वाटिका में शुक्रवार रात नव्या मलिक और विधि अग्रवाल के गुट के सदस्य आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगाया। विवाद के दौरान एक बिल्डर मौजूद था, जिसने मामला शांत करवाया। हालांकि, किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

नशे का कारोबार कैसे चलता था

शुरुआती दौर में आरोपी वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ते और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते थे। बाद में कारोबार केवल भरोसेमंद और परिचित ग्राहकों तक सीमित कर दिया गया।

आरोपी एडवांस पेमेंट लेकर डिलीवरी करते थे। सप्लाई के लिए होटल, पब, बार और आफ्टर पार्टी जैसे ठिकानों का इस्तेमाल किया जाता था। पार्टियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य था। पुलिस को संदेह है कि कई प्रभावशाली लोग इस नेटवर्क को संरक्षण देते रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

पुलिस की सख्त कार्रवाई की तैयारी

जांच टीम अब सभी युवाओं और आयोजकों की सूची तैयार कर रही है। जो लोग इन पार्टियों में नियमित रूप से शामिल हुए, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका निभाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रायपुर ड्रग्स तस्करी मामला क्या है?

  1. नव्या मलिक और विधि अग्रवाल गिरफ़्तार – रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी नव्या मलिक (Navya Malik), विधि अग्रवाल और रुपिंदर सिंह को हिरासत में लिया।

  2. 850+ संदिग्धों की सूची तैयार – जांच में 850 से ज्यादा हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए, जिनमें कई कारोबारी और रसूखदार परिवारों से जुड़े लोग शामिल हैं।

  3. पार्टियों के जरिए सप्लाई नेटवर्क – नशे की सप्लाई होटल, पब, बार और आफ्टर-पार्टियों के जरिए होती थी, जहां एंट्री केवल भरोसेमंद लोगों को दी जाती थी।

  4. सोशल मीडिया का इस्तेमाल – ड्रग्स नेटवर्क को बढ़ाने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप का उपयोग किया गया, बाद में कारोबार को चुनिंदा ग्राहकों तक सीमित कर दिया गया।

  5. कड़ी कार्रवाई की तैयारी – पुलिस ने सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स केस में 4 और तस्कर गिरफ्तार, नव्या-अयान की निशानदेही पर पुलिस की दबिश

शहर के प्रभावित इलाके

  • शंकर नगर
  • पेंशनबाड़ा
  • समता कॉलोनी
  • राजेंद्र नगर
  • वीआईपी रोड
  • कटोरा तालाब
  • संतोषी नगर
  • देवेंद्र नगर
  • तेलीबांधा

इन इलाकों में कई बड़े कारोबारी और रसूखदार परिवारों के लोग शामिल हैं।

EOW और ACB कर रही है जांच

ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के साथ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीमों को भी जांच में शामिल किया है। रैकेट से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम दूसरे राज्यों में छापेमारी की तैयारी कर रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर ड्रग्स तस्करी ड्रग्स तस्करी Navya Malik नव्या मलिक विधि अग्रवाल Raipur drugs smuggling case