एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन पर गिरी बिजली, रायपुर से 5 उड़ानें डायवर्ट

रायपुर एयरपोर्ट पर अचानक तकनीकी गड़बड़ी ने हवाई सफर को संकट में डाल दिया। डॉप्लर सिस्टम फेल होते ही पायलट फ्लाइट्स को रनवे पर उतार नहीं पाए। यात्री घबराए, फ्लाइट्स हवा में मंडराती रहीं और आखिरकार दूसरे शहरों में डायवर्ट कर दी गईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-airport-5-flights-diverted-dvor-failure the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur 5 flights diverted: रायपुर एयरपोर्ट पर देर शाम यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट का डॉप्लर वीओआर (DVOR) सिस्टम अचानक खराब हो गया, जिसके चलते फ्लाइट्स को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। इस वजह से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता से आने वाली फ्लाइट्स हवा में लंबे समय तक चक्कर लगाती रहीं और बाद में उन्हें दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशनों में एयरपोर्ट स्टाइल ब्रांडेड शॉप्स,यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव

यात्रियों में घबराहट और एयरलाइंस स्टाफ पर नाराजगी

फ्लाइट्स लगातार डायवर्ट होने से यात्री घबराए हुए दिखे। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग अपने गंतव्य के लिए फ्लाइट का इंतजार करते रहे, लेकिन सही जानकारी न मिलने पर यात्रियों और एयरलाइंस स्टाफ के बीच बहस की स्थिति बन गई। धीरे-धीरे एयरलाइंस के कर्मचारी भी काउंटर छोड़कर जाने लगे। Raipur Airport अथॉरिटी के अधिकारी भी यात्रियों से बचते नज़र आए।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर भरा बारिश का पानी, रायपुर से ही दिल्ली डायवर्ट हुई फ्लाइट

कौन-कौन सी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं?

  • इंडिगो रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट (6E7354): रात 9:12 बजे रायपुर पहुंची, लेकिन अनुमति न मिलने पर वापस हैदराबाद भेजी गई।
  • कोलकाता-रायपुर-कोलकाता फ्लाइट (6E7216): रात 9:30 बजे रायपुर पहुंची, आधा घंटा हवा में मंडराने के बाद भुवनेश्वर डायवर्ट की गई।
  • मुंबई-रायपुर-मुंबई फ्लाइट (6E5191): रात 8:15 बजे रायपुर पहुंचनी थी, लेकिन उसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसमें करीब 180 यात्री सवार थे।
  • दिल्ली-रायपुर-दिल्ली फ्लाइट (6E5138): 9 बजे रायपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन उसे भोपाल भेज दिया गया। इस फ्लाइट में दुर्ग सांसद विजय बघेल, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और आईएएस सोनमणि बोरा भी सवार थे।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, विमान के अंदर फंसे यात्री

पहले भी गिरी थी बिजली

गौरतलब है कि 2 सितंबर 2018 को भी डॉप्लर सिस्टम पर बिजली गिरने से यही समस्या हुई थी। उस वक्त भी एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन रोकना पड़ा था और सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त करने में 24 घंटे लगे थे।

रायपुर फ्लाइट डायवर्जन की 5 बड़ी बातें

  1. डॉप्लर सिस्टम फेल,रायपुर में 5 उड़ानें डायवर्ट – रायपुर एयरपोर्ट पर डॉप्लर वीओआर मशीन खराब हो गई, जिसके कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग रोक दी गई।

  2. 5 फ्लाइट्स डायवर्ट – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता से आने वाली कुल 5 उड़ानों को नागपुर, भोपाल और भुवनेश्वर भेजा गया।

  3. यात्रियों की परेशानी – सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे, सही जानकारी न मिलने पर यात्रियों और एयरलाइंस स्टाफ में बहस भी हुई।

  4. सांसद और वीआईपी भी प्रभावित – दिल्ली-रायपुर फ्लाइट में दुर्ग सांसद विजय बघेल, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी सवार थे।

  5. 2018 में भी हुआ था हादसा – 2 सितंबर 2018 को भी डॉप्लर सिस्टम पर बिजली गिरने से एयरपोर्ट का संचालन ठप हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग से मचा हड़कंप, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

DVOR मशीन क्या है?

डीवीओआर (Doppler VHF Omni Range) एक खास नेविगेशन मशीन है। यह पायलट को उड़ान की दिशा और स्थिति की जानकारी देती है। फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान विज़िबिलिटी (दृश्यता) को दर्शाती है।

मौसम खराब होने या सामान्य विज़िबिलिटी न होने पर ATC के जरिए फ्लाइट को रनवे पर उतारने के लिए सिग्नल भेजती है। सिस्टम में खराबी आने पर विमान की लैंडिंग संभव नहीं रहती। इस घटना के चलते रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात से लेकर गुरुवार तक फ्लाइट संचालन बाधित रहा और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

FAQ

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स क्यों डायवर्ट की गईं?
रायपुर एयरपोर्ट पर डॉप्लर वीओआर (DVOR) सिस्टम खराब हो गया था, जिससे पायलट को लैंडिंग सिग्नल नहीं मिल पाए। इसी वजह से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
रायपुर में कितनी फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं?
कुल 5 फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता से रायपुर आ रही थीं, जिन्हें भोपाल, नागपुर और भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। इसमें सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए।
क्या पहले भी रायपुर एयरपोर्ट पर ऐसा हादसा हुआ है?
हाँ, 2 सितंबर 2018 को भी डॉप्लर सिस्टम पर बिजली गिरने से एयरपोर्ट का संचालन ठप हुआ था और उस समय भी फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ी थीं।
Raipur Airport Raipur 5 flights diverted रायपुर फ्लाइट डायवर्जन रायपुर में 5 उड़ानें डायवर्ट DVOR मशीन रायपुर एयरपोर्ट
Advertisment<>