रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर वायरल, 21 सितंबर को युवाओं को बिना कपड़ों के बुलाया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर वायरल होने से बवाल मच गया है। 21 सितंबर को होने वाली इस पार्टी में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़ों के बुलाया गया है, लेकिन पोस्टर में आयोजक और स्थान का नाम नहीं है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
raipur-nude-party-poster
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीजी न्यूज:छत्तीसगढ़ के रायपुर में न्यूड पार्टी (nude party ) के आयोजन का पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल है जिसमें लड़के लड़कियों को बिना कपड़ों के बुलाया गया है। यह न्यूड पार्टी 21 सितंबर को होने वाली है। इस पोस्टर में न आयोजक का नाम है और न ही स्थान का नाम।

इस वायरल पोस्टर के साथ कुछ और इन्वीटेशन को क्लब कर दिया गया है।एक और इन्वीटेशन है जिसमें लिखा है अपरिचित क्लब की रायपुर बिगेस्ट स्ट्रेंजर्स हाउस पूल पार्टी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आयोजकों को जेल भेज दया है।

इस पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस के इसके विरोध में उतर आई है। कांग्रेस नेता धनंजय सिंह और कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि  इस तरह का आयोजन वे रायपुर में नहीं होने देंगे। वे इसका खुलकर विरोध करेंगे। 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: नक्सल कैपिटल कर्रेगुटा में खुलेगा वारफेयर स्कूल, तैयार होंगे फ्यूचर फाइटर

पुलिस हुई सक्रिय 

रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा कहते हैं कि इस वायरल पोस्टर को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मिश्रा कहते हैं कि न्यूड पार्टी का पोस्टर और पूल पार्टी का पोस्टर दोनों अलग अलग हैं। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूल पार्टी में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

न्यूड पार्टी के आयोजन से संबंधित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस पोस्टर में ना आयोजक का नाम है और न ही आयोजन स्थल का। आईटी की टीम पड़ताल कर रही है कि यह पोस्टर कहां से जारी हुआ है। मिश्रा कहते हैं कि हो सकता है यह माहौल खराब करने के लिए वायरल किया गया हो। मिश्रा ने कहा कि इस तरह की कोई भी पार्टी नहीं होने दी जाएगी। 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के इस शहर की छात्राएं रोते हुए बोलीं, नहीं करना हमें लड़कों के साथ पढ़ाई, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस का विरोध 

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा - इन आयोजनों को किसका संरक्षण है। शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी। 21 सितम्बर का ये आयोजन रायपुर में नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे। वहीं प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन को अनुमति किसने दी। बीजेपी की सरकार में इस तरह के आयोजन होना बेशर्मी दिखाता है। इसके पीछे कौन लोग हैं इसकी जांच होनी चाहिए। 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ धान खरीदी सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव: तस्करी रोकने बनेंगी स्पेशल टीमें, बैठक में हुआ फैसला

पार्टी का ड्रग्स कनेक्शन तो नहीं 

 कहीं इस पार्टी का ड्रग्स कनेक्शन तो नहीं है। अब यह सवाल भी उठने लगा है। वायरल पोस्टर में इस पार्टी को अलग-अलग नाम दिया गया है। दावा किया गया है कि आयोजन में पूल पार्टी होगी, ड्रग्स परोसे जाएंगे। ड्रग्सकांड को लेकर वैसे भी छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। नए नए नाम सामने आ रहे हैं। नए नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में एक और विवादित पार्टी का पोस्टर आ गया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ बजट 2026-27: 15% तक होगी बजट में वृद्धि, महिलाओं और युवाओं पर रहेगा सरकार का फोकस

बीजेपी बोली यह हमारी संस्कृति के खिलाफ 

वहीं बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर को कभी भी स्वीकार्यता नहीं दी जा सकती। यह भगवान राम का ननिहाल है,यहां पर इस तरह के आयोजन कभी नहीं हो सकते। सरकार इस तरह के आयोजन नहीं होने देगी।

छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया ड्रग्स रायपुर सीजी न्यूज nude party
Advertisment