रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, डीजीपी ने बनाई 7 आईपीएस अफसरों की टीम

रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है! 1 नवंबर से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। डीजीपी अरुणदेव गौतम के आदेश पर 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की टीम इसे अमल में लाने की तैयारी कर रही है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-police-commissionerate-system-implementation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Police Commissioner system: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जाएगा। यह सिस्टम पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। व्यवस्था को अमल में लाने के लिए राज्य सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का एलान

डीजीपी के आदेश पर बनी विशेष समिति

छत्तीसगढ़ के DGP अरुणदेव गौतम  ने सरकार के निर्देश पर सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में 7 आईपीएस अफसरों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

समिति के सदस्य

जारी आदेश के अनुसार समिति में ये अधिकारी शामिल हैं:

  • प्रदीप गुप्ता – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), समिति प्रमुख
  • अजय यादव – पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स)
  • अमरेश मिश्रा – पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज)
  • ध्रुव गुप्ता – पुलिस महानिरीक्षक (अअवि)
  • अभिषेक मीणा – उप पुलिस महानिरीक्षक (दूरसंचार)
  • संतोष सिंह – उप पुलिस महानिरीक्षक (सीसीटीएनएस)
  • प्रभात कुमार – पुलिस अधीक्षक (विआशा)

इसके अलावा, मुकुला शर्मा, संयुक्त संचालक (लोक अभियोजन संचालनालय), को समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।

raipur

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर, अपराधों पर अंकुश के लिए पुलिस को कलेक्टर जैसे अधिकार

कमिश्नरेट सिस्टम क्यों महत्वपूर्ण

रायपुर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को जरूरी माना गया है। इसके तहत पुलिस को अधिक अधिकार मिलेंगे और फैसले लेने में तेजी आएगी।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: समाजसेवी-राजनेता के बेटों से होगी पूछताछ,आपस में भिड़े नव्या–विधि गुट

पुलिस कमिश्नर सिस्टम क्या है?

1. पुलिस प्रशासन का केंद्रीकृत ढांचा

कमिश्नरेट सिस्टम में पुलिस प्रशासन का नियंत्रण पुलिस आयुक्त (Commissioner of Police) के पास होता है, जो सीधे कानून-व्यवस्था संभालते हैं।

2. ज्यादा अधिकार पुलिस अफसरों को

कमिश्नर को मजिस्ट्रेट के अधिकार भी मिलते हैं, जिससे वे धारा 144 लागू करने, तलाशी वारंट जारी करने जैसे फैसले खुद ले सकते हैं।

3. तेज और प्रभावी निर्णय

यह सिस्टम अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए बनाया गया है, जिससे पुलिस को हर निर्णय के लिए प्रशासनिक मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ता।

4. बड़े शहरों के लिए उपयुक्त मॉडल

कमिश्नरेट सिस्टम मुख्य रूप से बड़े और घनी आबादी वाले शहरों में लागू होता है, जहां अपराध नियंत्रण के लिए ज्यादा पुलिस शक्ति की जरूरत होती है।

5. जनता को बेहतर सुरक्षा सुविधा

इससे पुलिस जवाबदेही बढ़ती है, अपराधों पर तुरंत नियंत्रण होता है और जनता को तेज सुरक्षा सेवाएं मिलती हैं।

1 नवंबर से बड़े बदलाव की तैयारी

सरकार का कहना है कि कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस को अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशील मामलों में त्वरित निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर सूदखोरी और एक्सटार्शन केस: तोमर परिवार के खिलाफ 22 सौ पन्नों की चार्जशीट पेश

राजधानी में पुलिसिंग को मिलेगी नई पहचान

यह कदम रायपुर को एक सुरक्षित और बेहतर प्रबंधन वाले शहर में बदलने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस बदलाव से नागरिकों को भी पुलिस सेवाओं का त्वरित और पारदर्शी लाभ मिलने की उम्मीद है।

FAQ

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम क्या है?
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम एक केंद्रीकृत पुलिस प्रशासनिक मॉडल है, जिसमें पुलिस कमिश्नर को मजिस्ट्रेट के अधिकार भी मिलते हैं ताकि वह अपराध नियंत्रण के लिए त्वरित फैसले ले सकें।
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम कहां लागू होता है?
यह सिस्टम मुख्य रूप से बड़े और घनी आबादी वाले शहरों में लागू किया जाता है, जहां अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता होती है।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम रायपुर में कब लागू होगा?
रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Police Commissioner system रायपुर DGP अरुणदेव गौतम पुलिस कमिश्नर सिस्टम रायपुर पुलिस कमिश्नर सिस्टम