रायपुर सूदखोरी और एक्सटार्शन केस: तोमर परिवार के खिलाफ 22 सौ पन्नों की चार्जशीट पेश

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सूदखोरी और एक्सटार्शन के मामलों में तोमर परिवार और उनके सहयोगियों के खिलाफ 22 सौ पन्नों की चार्जशीट पेश की गई।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-tomar-family-extortion-case-charjsheet the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tomar Brothers Case: रायपुर में सूदखोरी और एक्सटार्शन के मामलों में पुलिस ने तोमर परिवार और उनके सहयोगियों के खिलाफ चालान पेश किया। गुरुवार को कोर्ट में पेश यह चार्जशीट 22 सौ पन्नों की है। चालान में रोहित और वीरेंद्र तोमर को फरार बताया गया है। कोर्ट ने दोनों भाइयों के खिलाफ जांच जारी रखने की अनुमति दी है। गिरफ्तारी होने या न होने की स्थिति में उनके खिलाफ अलग से पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में तोमर ब्रदर्स की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क,हाईकोर्ट ने मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री

आरोपी और उनके सहयोगी

चार्जशीट में आरोपित शामिल हैं:

  • शुभ्रा सिंह तोमर (रोहित की पत्नी)
  • भावना तोमर
  • दिव्यांश सिंह (भतीजा)
  • बंटी सहारे
  • जीतेंद्र देवांगन

पुलिस जांच में सामने आया कि शुभ्रा और भावना तोमर सूदखोरी की कंपनी चला रही थीं। दिव्यांश सिंह लोगों के घर जाकर धमकी देने और कर्ज वसूलने का काम करता था। बंटी सहारे और जीतेंद्र देवांगन कर्ज वसूली, घरों में हंगामा और सामान जब्त करने की जिम्मेदारी संभालते थे।

ये खबर भी पढ़ें... सूदखोर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका,7 एफआईआर पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा जवाब

फरार आरोपित

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर अभी फरार हैं। इसके अलावा पुलिस योगेश देवांगन और आकाश मिश्रा के खिलाफ भी जांच कर रही है। पुलिस टीमें फरार आरोपितों की तलाश में लगी हुई हैं।

एफआईआर और पुलिस कार्रवाई

जून में तेलीबांधा थाना में प्रॉपर्टी डीलर दसमीत चावला ने रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुरानी बस्ती क्षेत्र में छह और मामले दर्ज किए गए। केवल एक महीने में हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कुल सात मामले दर्ज हुए।

पुलिस ने घर से 35 लाख नकद, 70 तोला सोना, 125 ग्राम चांदी और चार महंगी गाड़ियां जब्त कीं। आरोपियों की 1500 वर्ग फीट जमीन को पुलिस ने कुर्क किया और 150 से ज्यादा फोन नंबर भी खंगाले।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में सूदखोर तोमर ब्रदर्स की आलीशान संपत्ति कुर्क, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रायपुर सूदखोरी मामला क्या है?

  1. मुख्य आरोपी: तोमर परिवार के सदस्य शुभ्रा तोमर, भावना तोमर और भतीजा दिव्यांश सिंह मुख्य आरोपित हैं।

  2. सहयोगी: बंटी सहारे और जीतेंद्र देवांगन कर्ज वसूली, धमकी और घरों में हंगामा करने के मामलों में शामिल हैं।

  3. फरार आरोपित: रोहित और वीरेंद्र तोमर अभी फरार हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

  4. जब्त संपत्ति: पुलिस ने घर से 35 लाख नकद, 70 तोला सोना, 125 ग्राम चांदी और 4 महंगी गाड़ियां जब्त की हैं।

  5. तोमर परिवार के खिलाफ चार्जशीट: पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने 22 सौ पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की, फरार आरोपितों के खिलाफ पूरक चालान तैयार किया जाएगा।

अदालत और जमानत

दोनों भाइयों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लोवर कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है। हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी विचाराधीन है। पुलिस ने दोनों भाइयों पर 5-5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर, निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू

आगे की कार्रवाई

पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी और जांच जारी रखेगी। फरार आरोपितों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ अलग से पूरक चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।

FAQ

सूदखोर तोमर ब्रदर्स कौन हैं?
सूदखोर तोमर ब्रदर्स रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दो भाइयों, रोहित और वीरेंद्र तोमर, हैं। दोनों पर सूदखोरी और एक्सटार्शन के कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वे फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
रायपुर सूदखोरी मामले में मुख्य आरोपी कौन-कौन हैं?
मुख्य आरोपी हैं शुभ्रा तोमर, भावना तोमर और भतीजा दिव्यांश सिंह। उनके सहयोगी बंटी सहारे और जीतेंद्र देवांगन हैं। रोहित और वीरेंद्र तोमर अभी फरार हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

तोमर बंधु हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर वीरेंद्र तोमर Tomar Brothers Case रायपुर सूदखोरी मामला तोमर परिवार के खिलाफ चार्जशीट सूदखोर तोमर ब्रदर्स हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स