बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे जाम कर रील बनाने वाले रईसजादों की गाड़ियां जब्त,पुलिस ने दर्ज की FIR

नेशनल हाईवे पर रील बनाना पड़ा भारी, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई तेज की। अब गाड़ियों की जब्ती और गिरफ्तारी जारी।

author-image
Harrison Masih
New Update
Bilaspur-highway-reel-case-fir-registered -high court-action the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे को देर रात जाम कर महंगी गाड़ियों के साथ रील बनाना अब रईसजादों को भारी पड़ गया है। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। कोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने और सख्त टिप्पणी के बाद अब तक संबंधित सभी वाहनों की जब्ती की जा चुकी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे जाम करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त,राज्य सरकार से मांगा जवाब

क्या है पूरा मामला?

थाना सकरी क्षेत्र में कांग्रेस नेता विनय शर्मा का बेटा वेदांत शर्मा अपने साथियों के साथ एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) के बीचोंबीच महंगी गाड़ियां खड़ी कर सोशल मीडिया रील बना रहा था। इस रील की शूटिंग ड्रोन कैमरे के माध्यम से की गई और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वीडियो में वह अपने पिता के राजनीतिक रसूख की भी खुलेआम प्रशंसा कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, आपराधिक मामले के साथ विभागीय जांच पर रोक

हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया और इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने यह सवाल उठाया कि जब आम मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाती है, तो इस मामले में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद राज्य सरकार से जवाब भी मांगा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने पलटा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला,NDPS एक्ट केस में ट्रायल कोर्ट की शक्ति बताई

पुलिस ने दर्ज की FIR और की गाड़ियां ज़ब्त

थाना सकरी में एफआईआर क्रमांक 495/25 दर्ज किया गया है। इसमें धारा 126(2), 285(3)(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। राहगीर की शिकायत पर एफआईआर हुई, जिसमें बताया गया कि वे पेड्रीडीह तुर्काडीह बायपास से गांव लाखासर जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम सैदा ओवरब्रिज के पास सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर वीडियो बनाया जा रहा था। रास्ता बाधित होने से उन्हें समय पर घर पहुंचने में देरी हुई और अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, सरकार से मांगा जवाब

1. हाईवे पर रीलबाजी से मचा हड़कंप

कांग्रेस नेता के बेटे वेदांत शर्मा ने दोस्तों संग रात में हाईवे पर महंगी गाड़ियां रोककर ड्रोन से रील बनाई और सोशल मीडिया पर डाली।

2. हाईकोर्ट ने लिया सख्त संज्ञान

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मामले को जनहित याचिका में बदलते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

3. पुलिस की देर रात कार्रवाई

कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया।

4. राहगीर की शिकायत पर FIR दर्ज

रास्ता रोकने से परेशान एक राहगीर की शिकायत पर थाना सकरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

5. अब गिरफ्तारी की तैयारी

गाड़ियों की जब्ती के बाद अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी है।

अब होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने सभी संदिग्ध वाहनों को जब्त कर लिया है और अब वेदांत शर्मा समेत अन्य युवकों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। मामला हाई कोर्ट की निगरानी में है, इसलिए पुलिस को जल्द और सख्त कार्रवाई करनी होगी।

यह मामला स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया की दिखावेबाजी और रसूख का दुरुपयोग आम जनता की परेशानी का कारण बन सकता है। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई उम्मीद जगाती है कि कानून सभी के लिए समान है — चाहे वो किसी रसूखदार का बेटा ही क्यों न हो।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG High Court बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे जाम Bilaspur-Ratanpur National Highway Jam हाईवे जाम पर पुलिस एक्शन bilaspur highway jam Police action
Advertisment