बैन पॉलीथिन बैग में खुले में रखा डॉक्टरों का खाना, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) की बदहाल व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई । जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सिम्स के डीन और कलेक्टर से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bilaspur-sims-high-court-polythene-food-mismanagement the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुरछत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) की बदहाल व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सिम्स के डीन और कलेक्टर से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

पढ़ें: बीजापुर में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 लाख के ईनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

पॉलीथिन बैग में रखा जा रहा खाना

दरअसल, यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों के लिए बाहर से मंगाए गए खाना को प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग में रखा जा रहा है। घंटों बाद डॉक्टर आकर अपने नाम का पॉलीथिन ले जाकर खाना खाते हैं।

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

सिम्स की अव्यवस्था पर आई मीडिया रिपोर्ट्स को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। इस मामले की हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही हैपिछली सुनवाई में कलेक्टर ने भी हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर यह जानकारी दी थी कि शासन की ओर से सिम्स की व्यवस्थाओं को सुधारने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैंइसके बावजूद सिम्स की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है

हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

सुनवाई के दौरान कोर्ट को जानकारी दी गई कि, सिम्स के हॉस्टल में रहने वाले छात्र पॉलीथिन पैकेट्स में रखा खाना फेंक रहे हैंजिससे पूरे परिसर में गंदगी फैल रही हैइस पर डिवीजन बेंच ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं है

पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी: छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को मिले 553 करोड़

व्यवस्था में गंभीर खामी: हाईकोर्ट

कोर्ट ने कहा कि शासन और प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्र ऐसा कर रहे हैंइससे स्पष्ट होता है कि व्यवस्था में गंभीर खामियां हैंसुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन भारत ने बताया कि सिम्स के मेस में अच्छा भोजन तैयार किया जाता हैलेकिन, कुछ छात्र बाहर से खाना मंगवाते हैं और उपयोग में नहीं आने वाला भोजन परिसर में फेंक देते हैं

95 लाख रुपए फंड का उपयोग क्यों नहीं: हाईकोर्ट

जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पूर्व में भी हाईकोर्ट ने सिम्स की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई थीपिछली सुनवाई में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सिम्स डीन के पास 95 लाख रुपए का फंड रखा हुआ है, जिसका उपयोग दवाओं की खरीदी और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए किया जा सकता है।

पढ़ें: बलौदाबाजार स्कूल में बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना,78 को लगे रेबीज के टीके,मचा हड़कंप

सिम्स में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भर्ती होने के बाद मजबूरी में इलाज अधूरा छोड़कर वापस लौटना पड़ता है या फिर उन्हें निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है।

इस खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

  1. हाईकोर्ट की नाराजगी: सिम्स की बदहाल स्थिति को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है और डीन व कलेक्टर से शपथपत्र सहित जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।
  2. पॉलीथिन में खाना, गंदगी का मुद्दा: छात्र पॉलीथिन में खाना मंगवा रहे हैं, जिससे परिसर में गंदगी फैल रही है। कोर्ट ने इसे प्रशासन की लापरवाही माना है।

  3. 95 लाख का फंड पड़ा है निष्क्रिय: कोर्ट ने पूछा कि जब डीन के पास 95 लाख रुपए का फंड है, तो इसका उपयोग दवाओं और सुविधाओं के लिए क्यों नहीं किया जा रहा?

  4. सख्त निर्देश दिए गए: कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक गंदगी रोकने, फंड के उपयोग और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार से जुड़ी सभी जानकारियां शपथपत्र में दी जाएं।

  5. नई व्यवस्था लागू: कोर्ट के संज्ञान के बाद सिम्स प्रबंधन ने हॉस्टल में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है और अब छात्र केवल टिफिन में खाना मंगा सकेंगे।

शपथ पत्र के साथ मांगा जवाब

कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सिम्स के डीन और कलेक्टर अगली सुनवाई से पूर्व शपथपत्र दाखिल कर यह बताएं कि परिसर में गंदगी की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। 95 लाख रुपए के फंड का उपयोग किस प्रकार किया जा रहा है। इसके साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शासन-प्रबंधन की ओर से क्या ठोस उपाय किए गए हैं। इसका विवरण भी पेश करना होगा।

पढ़ें: SSC CGL 2025 पर बड़ा सवाल: कब होगा एग्जाम, जानें परीक्षा की पैटर्न और सैलरी

अब टिफिन में मंगा सकेंगे खाना, पॉलीथिन बैन

इधर, हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के कुछ घंटों बाद ही सिम्स प्रबंधन ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। डीन डॉ. रमणेश मूर्ति के आदेश जारी किया है, इसके मुताबिक अब सिम्स के हॉस्टल में पॉलीथिन पर बैन लगा दिया गया है। इसी तरह सिम्स के स्टूडेंट्स और रेजिडेंट डॉक्टर सिर्फ टिफिन में ही खाना मंगा सकेंगे। टिफिन को भी खुले जगह में नहीं रखा जाएगा। टिफिन को परिजन या गार्ड के कमरे में ही रखने के आदेश दिए गए हैं

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 बिलासपुर सिम्स | सिम्स मेडिकल कॉलेज | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आदेश | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश | अमानक पॉलीथिन | Chhattisgarh High Court | Action of Chhattisgarh High Court | Chhattisgarh High Court decision | Bilaspur SIMS | Doctor | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | Chhattisgarh News | CG News

 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Chhattisgarh High Court decision छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश Action of Chhattisgarh High Court Doctor बिलासपुर सिम्स food सिम्स Bilaspur SIMS अमानक पॉलीथिन सिम्स मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आदेश