बलौदाबाजार स्कूल में बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना,78 को लगे रेबीज के टीके,महिला समूह को हटाया गया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लछनपुर मिडिल स्कूल में मिड डे मील में कुत्ते का जूठा खाना बच्चों को परोसने का गंभीर मामला सामने आया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG balaudabazar mid-day-meal-dog-contaminated-food-incident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Balodabazar mid day meal case: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड स्थित ग्राम लछनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मिड डे मील के तहत बच्चों को कथित रूप से कुत्ते का जूठा खाना परोसने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग को तत्काल 78 बच्चों को एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाने की नौबत आ गई।

ये खबर भी पढ़ें... बच्चों से छिना शिक्षा का हक : MP के इस सरकारी स्कूल के मिड डे मील रसोई में ऐसे काम करते हैं बच्चे

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 28 जुलाई 2025 को मिडिल स्कूल लछनपुर में मध्याह्न भोजन के लिए सब्जी तैयार की गई थी। लेकिन आरोप है कि उस सब्जी को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया। बच्चों ने यह देखा और तुरंत शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। शिक्षकों ने महिला स्व सहायता समूह को चेताया और उस भोजन को न परोसने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बावजूद 84 बच्चों को वही खाना परोसा गया।

जब बच्चे घर पहुंचे और इस बारे में अपने परिजनों को बताया, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वे स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से इस लापरवाही की कड़ी शिकायत की। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए 78 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर एंटी-रेबीज का टीका लगाया।

ये खबर भी पढ़ें... झारखंड में मिड डे मील से मासूम की मौत, 20 बच्चे बीमार, पूर्व CM ने की कार्रवाई की मांग

प्रशासनिक कार्रवाई

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर, जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह को मिड डे मील संचालन कार्य से तत्काल हटा दिया गया है। साथ ही, स्कूल के संस्था प्रमुख को अस्थायी रूप से भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में प्राचार्य और संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। एसडीएम पलारी की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई गई, जिसने प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की।

चिकित्सकीय एहतियात

स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर वीणा वर्मा ने बताया कि अभिभावकों और ग्रामीणों के आग्रह के बाद बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एंटी-रेबीज के टीके लगाए गए। यह कदम पूरी तरह से एहतियातन था, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की स्वास्थ्य जटिलता न हो।

यह मामला मिड डे मील जैसी महत्वपूर्ण योजना की निगरानी और क्रियान्वयन में गंभीर खामियों की ओर इशारा करता है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज़ से प्रशासनिक सतर्कता अब जरूरी हो गई है। जांच पूरी होने तक सभी की नजरें शासन और स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... मिड डे मील घोटाले में मंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ED का एक्शन, पिछले साल IT ने भी मारा था छापा

बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना Dog leftover food served to children

  • कुत्ते ने जूठा किया खाना: 28 जुलाई 2025 को लछनपुर मिडिल स्कूल में मिड डे मील की सब्जी को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया, जिसकी जानकारी बच्चों और शिक्षकों ने दी।

  • चेतावनी के बावजूद परोसा गया भोजन: शिक्षकों के मना करने के बावजूद महिला स्व सहायता समूह ने वही जूठा खाना 84 बच्चों को परोस दिया।

  • 78 बच्चों को लगा एंटी-रेबीज: बच्चों के परिजनों के शिकायत करने के बाद 78 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया।

  • स्व सहायता समूह पर कार्रवाई: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर दोषी समूह को मिड डे मील संचालन से हटा दिया गया और संस्था प्रमुख को अस्थायी जिम्मेदारी दी गई।

  • जांच और नोटिस जारी: मामले की जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की गई, और स्कूल प्राचार्य व संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बलौदाबाजार लछनपुर मिडिल स्कूल बलौदाबाजार

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सेजहाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का हाल बद्तर #shorts

ग्रामीणों की नाराज़गी

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्व सहायता समूह को तत्काल हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया गया यह खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बलौदाबाजार बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना बलौदाबाजार लछनपुर मिडिल स्कूल Dog leftover food served to children Balodabazar mid day meal case