बीजेपी ने शेष 19 जिलों के भी अध्यक्ष घोषित किए, देखें पूरी लिस्ट

bjp district president name 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को शेष 19 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसमें बिलासपुर भी शामिल है। इससे पहले रविवार को बीजेपी ने 15 जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए थे।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
bjp district president name 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को शेष 19 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इससे पहले रविवार को बीजेपी ने 15 जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए थे। 

नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को प्रेशर IED बम से उड़ाया, 10 जवान शहीद

इन 19 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए

अजय साहू- बेमेतरा

दीपक सिंह ठाकुर- बिलासपुर (शहर)

मोहित जैसवाल-बिलासपुर (ग्रामीण)

भारत सिंह सिसोदिया- सरगुजा

चंपा देवी पावले- मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर सोनहट

देवेंद्र तिवारी- कोरिया

सेवकराम नेताम- कोण्डागांव

 डॉ. बिसेसर साहू- खैरागढ़

धमतरी- प्रकाश बैस

येतराम साहू- महासमुंद

आनंद यादव- बलौदाबाजार

धनीराम बारसे- सुकमा

संतोष गुप्ता- दंतेवाड़ा

संध्या पंवार- नारायणपुर

वेदप्रकाश पांडे- बस्तर

टिकेस्वर गबेल- सक्ती

ज्योति पटेल-सारंगगढ़ बिलाईगढ़

अंबेश जांगड़े- जांजगीर चाम्पा

अनिल चंद्राकर को गरियाबंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लीवर के 4 टुकड़े

रविवार को इन जिलों के अध्यक्ष हुए थे घोषित

  • रायपुर ग्रामीण- श्याम नारंग    
     - कांकेर- महेश जैन
     - रायपुर शहर- रमेश ठाकुर 
    - भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन
     - दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक
    - बीजापुर-  घासीराम नाग
    - गौरेला पेंड्रा- लालजी यादव 
    - बालोद- चेमन देशमुख
     - सूरजपुर- मुरलीधर सोनी
    - मुंगेली- दीनानाथ केशरवानी
    - रायगढ़- अरूंणधर दिवान
     - बलरामपुर- ओमप्रकाश जायसवाल 
    - जशपुर-  भरत सिंह
    - चौकी मोहला मानपुर-  अध्यक्ष नम्रता सिंह 
    -  कोरबा - मनोज शर्मा

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने ही जिले में अध्यक्ष नहीं चुन पाए। संगठन चुनाव के तहत राजनांदगांव जिले में BJP जिला अध्यक्ष को लेकर पेंच फंस गया है। रविवार को जिला अध्यक्ष को लेकर किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी खूबचंद्र पारख, सह संयोजक मधुसूदन यादव राजनांदगांव जिले से ही हैं।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

इन दो नामों को लेकर फंस रहा पेंच

बीजेपी जिला अध्यक्ष को लेकर दो नाम को लेकर पेंच फंस रहा है। पार्टी के अंदरखाने की मानी जाए तो कोमल सिंह राजपूत और सौरभ कोठारी के नाम जिला अध्यक्ष के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व सीएम रमन सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता कोमल सिंह राजपूत के पक्ष में हैं। वहीं एक वरिष्ठ नेता सौरभ कोठारी को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि इन दोनों के नामों को लेकर चल रहे घमासान का फायदा तीसरे नेता को भी मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी CG News बीजेपी छत्तीसगढ़ Changes in Chhattisgarh bjp cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live chhattisgarh bjp district president name छत्तीसगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष लिस्ट