BJP ने 45 प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव से पहले बगावत
cg local body election 2025 : दुर्ग में बीजेपी ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले ही पार्टी के कलह सामने आ रहे है। दुर्ग में बीजेपी ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने ऐसे सभी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। दुर्ग जिले में ऐसे 45 प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दुर्ग के जिला बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लड़ने वालों में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से 30 लोगों का निष्कासन किया गया है। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों से 11 लोगों का निष्कासन हुआ है।
पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय बागी प्रत्याशी होरीलाल देवांगन और उतई से सुनीता रूपनारायण शर्मा और कुसुम देवांगन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
दुर्ग जिले से कुल 45 लोगों को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि निष्कासित हुए लोगों को आने वाले 6 साल तक बीजेपी संगठन में किसी भी पद पर नहीं लिया जाएगा और ना ही उनकी किसी विभागीय अशासकीय पद में नियुक्ति होगी।
दुर्ग नगर निगम से पार्षद का नामांकन करने वाले निष्कासितों में भारती चंद्राकर, संतोषी बाई पटेल, चोखेलाल सोनी, जितेंद्र कुमार ताम्रकार, सतीश कुमार देवांगन, अजीत कुमार वैद्य, खिलावन मटियारा, लता सेन, बबीता यादव, सीमा मिश्रा, विकास कुमार ताम्रकार, जगदीश सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दिनेश कुमार वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इसके अलावा रामरतन जलतारे, पूजा देवांगन, डोमेश्वर प्रसाद साहू, मोहित कुमार टंडन, दशरथ पंदरिया, नरेंद्र हरपाल, तारिणी चंद्राकर, लता मनोज यादव, रेखा बंदे, अश्वनी साहू, सविता साहू, मोतीलाल साहू, नीलम पवार, पीलिया साहू, भानुमति साहू, कंचन ललित यादव, इन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
FAQ
बीजेपी ने दुर्ग जिले में कितने बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निष्कासित किया है?
बीजेपी ने दुर्ग जिले में 45 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
निष्कासित किए गए प्रत्याशियों को भविष्य में पार्टी में क्या कोई पद मिलेगा?
निष्कासित प्रत्याशियों को अगले 6 साल तक बीजेपी संगठन में किसी भी पद पर नहीं लिया जाएगा और न ही किसी विभागीय अशासकीय पद में नियुक्ति होगी।
पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किस निर्दलीय बागी प्रत्याशी को निष्कासित किया गया?
पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय बागी प्रत्याशी होरीलाल देवांगन को पार्टी से निष्कासित किया गया है।