/sootr/media/media_files/2024/12/19/IW9FSLYScgTFYORqM0Dp.jpg)
BJP MLA Ajay Chandrakar Home Minister Vijay Sharma Hot Talk : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को बीजेपी विधायक ने ही अपनी सरकार को घेरा। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने DMF मद से दंतेवाड़ा में कोरकोट्टी रोड निर्माण और हिरोली रोड हेल्थ सेंटर से कैंप तक की सड़क को लेकर सवाल पूछा था।
हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला
अजय चंद्राकर गृहमंत्री विजय शर्मा के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो दोनों के बीच हॉट- टॉक हो गई। चंद्राकर ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच ऐसे हुई नोंकझोंक
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर | गृहमंत्री विजय शर्मा |
सड़क में क्या-क्या शिकायतें मिली, किसने जांच की और उसमें क्या गलती पाई गई और किसने कार्रवाई की ? | यह जिला निर्माण समिति की सड़क थी। इसमें गृह विभाग से कोई लेन-देन नहीं था।शिकायत पर SDM समेत 5 अधिकारियों की टीम बनाई गई और जांच कराई गई। जांच में दो निर्णय दिए गए, जो ठेकेदार हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अधिकारी, जिन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया था, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। |
क्या शिकायतें पाई गई। उसमें किसके द्वारा जांच की गई और क्या कार्रवाई की गई ? | मैंने बताया। |
लेकिन कार्रवाई क्या की गई ? अभी आपने कहा कि, भुगतान ज्यादा नहीं हुआ। फिर जांच समिति किस बात का पैसा वसूल रही? | मैंने बताया जो MB में लिखा था, उसके आधार पर भुगतान हुआ। |
भ्रष्टाचार को छिपा रहे हैं आप | सदन में जोरदार हंगाम विपक्ष के हंगामे के बाद मंत्री ने की मामले में जांच की घोषणा। |
हंगामे के दौरान विजय शर्मा बोले- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया जाएगा। एसडीओ को सस्पेंड किया जाएगा। सब इंजीनियर सस्पेंड हो चुका है। FIR का आदेश हो चुका है। संरक्षण वाली कोई बात नहीं है, मैं आपको बताना चाहता हूं। | |
कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए अजय चंद्राकर बोले- अभी बहुत खड़े हो रहे थे। आपको बताता हूं कि ठेकेदार जिला कांग्रेस अध्यक्ष है वो, ये आपका कारनाम है। क्या उस ठेकेदार के पूरे काम की जांच कराई जाएगी ? | निसंदेह जांच कराई जाएगी। उस जिले में किए जाने वाले और अन्य जिले में किए गए काम की भी जांच कराई जाएगी। |
दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला
पुलिस भर्ती फिजिकल में फर्जीवाड़ा,सिलेक्शन कराने 11 के 20 नंबर किए,FIR