New Update
/sootr/media/media_files/2025/02/10/QOnTHEy5cuSq2dziInWW.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BJP MP Bhojraj Nag viral video : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक घंटे तक जाम में फंसने से नाराज बीजेपी सांसद भोजराज नाग थाना प्रभारी पर भड़क गए। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद पहले रोड पर फिर थाने में टीआई को झाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... महिला अफसर ने कलेक्टर से कहा-अपमानित और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं
वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि इस प्रकार का नाटक करोगे। तमाशा बनाकर रखे हो। बदतमीज कहीं के, पैसा वसूली में लगे हुए हो। ऐसी टीआई गिरी करोगे। तुम्हारी बहुत शिकायत है वसूलीबाजी की।
ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर
रविवार की रात 10 बजे माइंस से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस वजह से भानुप्रतापपुर में जाम लग गया था। कार्यक्रम से लौट रहे सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी जाम में फंस गई। उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर आने कहा।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके
टीआई को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया। नाराज सांसद ने मौके पर टीआई की क्लास लगा लगा दी। सांसद के कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाक बना दिए हो। माइंस की गाड़ियों को रोककर वसूली करते हो।
वहीं, पुलिस का कहना है कि माइंस से आने वाली गाड़ियां नो एंट्री में आ रही थी, जिन्हें रोककर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ लापरवाही की वजह से जाम लग गया, जिसमें सांसद फंस गए। सांसद को निकालने की कोशिश की जा रही थी। लंबा जाम होने की वजह से समय ज्यादा लग गया।
ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर