New Update
/sootr/media/media_files/2025/07/16/bjp-mp-maheshs-sharp-reply-tmc-mp-said-this-is-bastar-not-bengal-2025-07-16-11-55-27.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके लोकसभा क्षेत्र के 9 मजदूरों को उनके कार्यस्थल से कथित तौर पर 'अपहरण' कर लिया है।
इधर मोइत्रा के बयान पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पलटवार कर कहा कि, ये बस्तर है बंगाल नहीं, पुलिस अपना काम करेगी। टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद किया है, इसलिए वे बस्तर की चिंता ना करें। महेश कश्यप ने कहा कि महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकार नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए...सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, मीडिया से अपील
छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप
सांसद महुआ मोइत्रा ने 15 जुलाई को वीडियो जारी कर कहा कि, इन मजदूरों के परिवार चिंता में हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने न तो उनके परिवारों को और न ही पश्चिम बंगाल सरकार को इस बारे में कोई जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ में सरकार और पुलिस द्वारा संचालित अपहरण का सिलसिला चल रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के अल्बेरापाड़ा में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य में लगे 9 बंगाली राजमिस्त्री को रविवार (13 जुलाई) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
महुआ मोइत्रा का गंभीर आरोप- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके क्षेत्र के 9 मजदूरों को कथित रूप से अगवा किया। बस्तर सांसद का तीखा पलटवार- महेश कश्यप ने कहा – "ये बस्तर है, बंगाल नहीं", महुआ को बस्तर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं। मजदूरों की गिरफ्तारी और धाराएं- 9 बंगाली मजदूरों को कथित रूप से हिरासत में लेकर जगदलपुर जेल भेजा गया, बीएनएस की धारा 128बी के तहत केस दर्ज। फर्जी आरोप और अपहरण का दावा- महुआ ने पुलिस पर 'सरकारी अपहरण' का आरोप लगाया और कहा कि मजदूरों पर लगाए गए रेप जैसे आरोप फर्जी हैं। परिवार और राज्य सरकार को नहीं मिली सूचना- महुआ ने कहा कि ना मजदूरों के परिवार और ना ही बंगाल सरकार को पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना दी। |
उन्होंने कहा, '9 मजदूरों को बस्तर के पास जगदलपुर जेल में बंद किया गया है, उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 128बी (पहचान छिपाकर आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।'
महुआ ने एक पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी ने दावा किया कि इन मजदूरों पर आदिवासी महिलाओं के साथ रेप का आरोप है, जिसकी जांच चल रही है। हालांकि, महुआ ने इसे 'फर्जी आरोप' करार दिया और कहा कि यह 'सरकारी अपहरण' है।
BJP MP महेश कश्यप | Chhattisgarh politics | Chhattisgarh Politics News
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧