RAIPUR: छत्तीसगढ़ बोर्ड ( Chhattisgarh Board ) परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सत्र 2025-26 से लागू होगी, यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ( NEP 2020 ) के तहत किया जाएगा। अभी प्रदेश में साल में एक बार ही परीक्षाएं आयोजित की जाती है। लेकिन अगले साल से इसमें बदलाव किया जाएगा। बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु होगी, इसमें लगभग 6.25 लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे।
कोर्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा
जानकारी के मुताबिक साल में दो बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने से छात्रों को फायदा होगा। इससे बोर्ड एग्जाम ( BOARD EXAM ) के कारण छात्रों में होने वाला तनाव कम होगा। कोर्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम होगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की नीति को लागू जून 2024-25 के सत्र शुरू होगा, यह सिंगल बोर्ड एग्जाम का आखिरी सत्र होगा। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी में जुट गया है।
ये खबर भी पढ़ीए ...
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/shivraj-singh-chauhan-jeetu-patwari-jhooth-aur-berojagaaree-3910516
सत्र 2025-26 से लागू होगा नियम
कुछ ही दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रायपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, वहीं उन्होंने कहा था कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई के छात्रों को एक साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा, अब सीबीएसई बोर्ड इसकी तैयारी में जुट गई है, जल्द ही साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे।
इससे छात्रों को क्या फायदा होगा
- छात्रों का तनाव कम होगा.
- अध्ययन में आसानी क्योंकि सेलेबस दो भागों में है।
- हर चैप्टर को बराबर वेटेज मिलेगा।
- शिक्षकों को सेलेबस पूरा करने की सुविधा।
- मूल्यांकन सही ढंग से किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सत्र 2025-26 से लागू होगी
ये खबर भी पढ़ीए ...
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/server-problem-less-posts-reduced-candidates-in-psc-less-than-two-lakh-candidates-for-110-posts-3911750