कबीरपंथी के तीर्थस्थल पर फेंका बम...आधी रात भागे भागे पहुंचे गृहमंत्री

कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल पर दीपावली के मौके पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव फैल गया। इससे आक्रोशित होकर प्रकाश मुनि नाम साहेब ने सिमगा थाना और गृह मंत्री से शिकायत की।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Bomb thrown Kabirpanthi shrine Home Minister rushed spot midnight
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम दामाखेड़ा में शुक्रवार रात तनाव की स्थिति बन गई। सिमगा तहसील के अंतर्गत स्थित कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल पर दीपावली के मौके पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर आधी रात को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, और बलौदाबाजार एसपी सहित उच्च अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे, कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब अपने पुत्र और समर्थकों के साथ दीपावली पूजन के बाद गांव में निकले। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने आश्रम परिसर में बम-पटाखा फेंक दिया और धर्मगुरु के पुत्र के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे आक्रोशित होकर प्रकाश मुनि नाम साहेब ने सिमगा थाना और गृह मंत्री से शिकायत की।

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक


मौके पर पहुंचे गृहमंत्री

मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ लोग फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

स्थिति नियंत्रण में, पुलिस बल तैनात

मामले में सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम दामाखेड़ा में बलौदाबाजार पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। सिमगा थाने में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

Chhattisgarh News News cg news hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update छत्तीसगढ़ Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News