गर्लफ्रेंड को मारने के 30KM घुमाया, फिर गला घोंटकर तेजाब से जलाया

रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने प्रेमिका का पहले गला घोंटा फिर तेजाब से जला दिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
boyfriend killed his girlfriend strangled and burnt with acid raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले लड़की को घुमाने के बहाने 30 किलोमीटर बाइक से घुमाया और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसने चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया।

ये खबर भी पढ़िए... Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

जान से मारने के लिए 30 किमी तक घुमाया

आरोपी विवेक सोना ने अपनी प्रेमिका रचना सोना को 30 जनवरी को मिलने बुलाया। उसने उसे बाइक पर घुमाने के बहाने रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर और फिर खमरिया गांव के खेतों तक ले गया। यहां दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद विवेक ने रचना की गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

पहचान छिपाने के लिए जलाया चेहरा

हत्या के बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे और सीने पर तेजाब डाल दिया, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो जाए। घटना के बाद वह चुपचाप अपने घर लौट आया और गुमशुदगी की तलाश में जुटे पुलिस और परिजनों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

ये खबर भी पढ़िए... IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर

कॉल डिटेल ने खोला राज

31 जनवरी को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और चैट्स की जांच की, जिससे पता चला कि रचना आखिरी बार विवेक के संपर्क में थी। पूछताछ में विवेक ने हत्या की बात कबूल कर ली।

 

फांसी की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सरस्वती नगर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी देने की मांग की। भीड़ ने जीई रोड को जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

ये खबर भी पढ़िए... खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था,  उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC

खुलासा ऐसे हुआ खुलासा

हत्या के बाद शव खेतों के बीच एक झोपड़ी में पड़ा रहा, लेकिन वहां से गुजरने वालों को बदबू नहीं आई। पुलिस जांच में पता चला कि खेत बंजर था और हवा की दिशा भी उल्टी थी, जिससे सड़क पर बदबू नहीं पहुंची।

Raipur murder crime news accused of murder arrested Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg murder case crime news today chhattisgarh murder case