छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगी ये पुल... कन्हर नदी पर बनकर होगी तैयार

छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने के लिए कन्हर नदी पर 312 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। इसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और शेष काम चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
bridge connect Chhattisgarh to Jharkhand will be built on Kanhar river
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने के लिए कन्हर नदी पर 312 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। इसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और शेष काम चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बन जाने से छत्तीसगढ़ के 20 गांवों के 40 हजार लोगों को इलाज और खरीदारी के लिए झारखंड जाने में काफी सहूलियत होगी। इस पुल को बनाने में 15.20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सड़क हादसे में 3 दोस्तों की हड्डियां चकनाचूर, टुकड़ों में बंट गई लाशें

छत्तीसगढ़-झारखंड के कनेक्शन का पुल बना सहारा

दरअसल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल क्षेत्र को झारखंड से जोड़ने के लिए पुल का काम पिछले दस सालों से चल रहा है लेकिन अब इसके निर्माण में तेजी आई है। बताते हैं कि सनावल क्षेत्र के कई गांवों के लोग रोजाना खरीदारी और इलाज के लिए नदी के उस पार स्थित झारखंड के जिला मुख्यालय गढ़वा तथा प्रखंड मुख्यालय नगर उटारी और धुरकी जाते हैं। कन्हर नदी पर इस पुल के बन जाने से सनावल से इन तीनों शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी। क्षेत्रवासियों को बारहों महीने निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा


अभी धौली से सड़क मार्ग से गढ़वा जाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल बनने के बाद दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी। सनावल क्षेत्र के लोगों को अभी नगर उटारी जाने के लिए 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। पुल के कारण यह दूरी घटकर 35 किलोमीटर हो जाएगी।


12 में से पांच पियर का काम पूरा

पीडब्ल्यूडी द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के धौली और झारखंड के गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड के बालचौरा के बीच कन्हर नदी पर उच्च स्तरीय पुल बनाया जा रहा है। 8.4 मीटर चौड़े इस पुल का 5 पियर एवं 1 अबटमेंट बन गया है। शेष सात पियर एवं एक अबटमेंट में काम चल रहा है। अगले कुछ दिनों में सुपर-स्ट्रक्चर का काम पूरा हो जाएगा।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

FAQ

कन्हर नदी पर बनने वाले पुल से किसे लाभ होगा और इसकी विशेषताएँ क्या हैं?
कन्हर नदी पर बन रहा 312 मीटर लंबा पुल छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल क्षेत्र को झारखंड से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से छत्तीसगढ़ के 20 गांवों के 40 हजार लोग झारखंड के गढ़वा, नगर उटारी और धुरकी जैसे शहरों में इलाज और खरीदारी के लिए आसानी से जा सकेंगे। इस पुल के कारण इन क्षेत्रों के बीच की दूरी घट जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत होगी। पुल का निर्माण 15.20 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।
कन्हर नदी पर बने पुल के निर्माण में कितना काम पूरा हुआ है और बाकी का काम कब तक पूरा होगा?
कन्हर नदी पर बने पुल का 50 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है। इसमें से 5 पियर और 1 अबटमेंट का काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष 7 पियर और 1 अबटमेंट पर काम चल रहा है। अगले चार महीनों में इस पुल का बाकी काम भी पूरा कर लिया जाएगा और पुल के निर्माण से सनावल क्षेत्र के लोगों को बारहों महीने निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला

Jharkhand News Update chhattisgarh news update Jharkhand News cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News chhattisgarh news hindi cg news today Chhattisgarh News
Advertisment