/sootr/media/media_files/2025/02/18/0t4UysNXYczQD5MbbJWo.jpg)
CG Fraud Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जीजा-साली की जोड़ी ने एक साथ कई लाेगों को लूटा लिया। दोंनों ने मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दी। मामले में एक पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी कन्हैया शर्मा ने गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचा है।
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला
फ्रॉड करने वाले जीजा- साली गिरफ्तार
यह पूरा मामला स्मृति नगर चौकी का है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद फ्रॉड करने वाले जीजा और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोहका निवासी साधना देवी और एस. देवी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में
एक ही जमीन को 7 लाेगों को बेचा
उन्होंने बताया कि ग्राम कोहका स्थित जमीन को कन्हैया शर्मा ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को रजिस्ट्री कर बेचा डाला। आरोपी कन्हैया शर्मा ने अपनी डेढ़ सास के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की इस फ्रॉड में मदद ली।
उसने इन दोनों को साधना देवी और एस. देवी की जगह रजिस्टॉर कार्यालय में खड़ा किया और कोहका की जमीन को संतोष खण्डूजा को बेच डाली। स्मृतिनगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 (धोखाधड़ी की सजा) बी के तहत अपराध कर जांच शुरू की थी।
ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा