जमीन एक-मालिक अनेक... जीजा-साली ने एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचा

CG Fraud Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जीजा-साली की जोड़ी ने एक साथ कई लाेगों को लूटा लिया। दोंनों ने मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
brother-in-law and sister-in-law sold same plot to many people
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Fraud Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जीजा-साली की जोड़ी ने एक साथ कई लाेगों को लूटा लिया। दोंनों ने मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दी। मामले में एक पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी कन्हैया शर्मा ने गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचा है।

ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला

फ्रॉड करने वाले जीजा- साली गिरफ्तार

यह पूरा मामला स्मृति नगर चौकी का है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद फ्रॉड करने वाले जीजा और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोहका निवासी साधना देवी और एस. देवी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में

एक ही जमीन को 7 लाेगों को बेचा

उन्होंने बताया कि ग्राम कोहका स्थित जमीन को कन्हैया शर्मा ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को रजिस्ट्री कर बेचा डाला। आरोपी कन्हैया शर्मा ने अपनी डेढ़ सास के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की इस फ्रॉड में मदद ली।

उसने इन दोनों को साधना देवी और एस. देवी की जगह रजिस्टॉर कार्यालय में खड़ा किया और कोहका की जमीन को संतोष खण्डूजा को बेच डाली। स्मृतिनगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 (धोखाधड़ी की सजा) बी के तहत अपराध कर जांच शुरू की थी।

ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस

FAQ

दुर्ग जिले में जीजा-साली की जोड़ी ने किस तरह का फ्रॉड किया?
दुर्ग जिले में जीजा-साली की जोड़ी ने एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जीजा कन्हैया शर्मा और उसकी साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी ने जमीन बेचने के लिए क्या तरीका अपनाया?
आरोपी कन्हैया शर्मा ने अपनी डेढ़ सास के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की मदद ली और पीड़ितों की जगह फर्जी लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा कर जमीन बेच दी।

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

छत्तीसगढ़ CG News Fraud case Chhattisgarh Fraud Case land fraud CG Fraud Case cg news update cg news today