/sootr/media/media_files/2025/04/26/QfduVUsADpFNIBflIfP5.jpg)
रायपुर में 18000 लीटर अवैध शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। लाखों कांच की बोतलों से निकली शराब जमीन पर बिखर गई। पुलिस ने इस एक्शन के माध्यम से अवैध शराब बेचने वालों को कड़ा मैसेज दिया है। इस शराब की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए थी। आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत इस अवैध शराब को नष्ट किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में जांच शुरू
अवैध शराब पर चला बुलडोजर
रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेश सिंह के निर्देश में शहर भर के 32 थानों के आबकारी मामलों में जब्त हुईं शराब इकट्ठा की गई। ये करीब 3585 आबकारी अधिनियम के मामलों की 12582 लीटर देशी शराब, 5583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर कुल 18804 लीटर शराब थी।
जिसे पुलिस ने अपनी निगरानी में बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब पूरी तरह जमीन पर बिखर गई। साथ ही कांच के टुकड़े चारों तरफ दिखने लगे। जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।
ये खबर भी पढ़िए...PM मोदी ने जिस रेलवे ट्रैक का शुभारंभ किया उसकी पटरी 20 दिन में ही धंसक गई
ASP-CSP समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
यह एक्शन जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी की तरफ से गठित समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, CSP अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम थाना माना की मौजूदगी में हुआ।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
BULLDOZER | bulldozer action | Bulldozer Action in CG | Bulldozer Action in Chhattisgarh | CG News | cg news update | cg news today