Bastar में प्रेम प्रसंग के चलते व्यापारी का अपहरण, घटना CCTV में कैद

छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिनदहाड़े कुछ युवकों ने एक व्यापारी का अपहरण कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है... आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
bg

बस्तर में दिनदहाड़े अपहरण करने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ( Forest Minister Kedar Kashyap ) के गृह ग्राम से एक व्यापारी को उसके दुकान से दिनदहाड़े अपरहण ( kidnapping in broad daylight ) से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और एक घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बस्तर के भानपुरी थाना क्षेत्र के फरसागुड़ा में एक आशीष संचेती नाम के व्यापारी से कुछ युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की। यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। आरोपी युवक रायपुर और भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि पीड़ित युवक फरसागुड़ा में डेली नीड्स की दुकान है। 

ये खबर भी पढ़िए..कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा, लेकिन सीटों का टोटा, BJP का सीटों में भी इजाफा, अब क्या होगा इस पर नजर

सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस 

किडनैपिंग ( Kidnapping ) की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उसके बाद रायपुर-जगदलपुर नेशनल ( Raipur-Jagdalpur National ) हाईवे पर जगह-जगह नाकेबंदी की गई, हालांकि, बस्तर से बाहर निकलने से पहले ही सभी को पकड़ लिया गया। युवक रायपुर-भिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

ये खबर बी पढ़िए...IAS अफसरों का प्रभार बदला , IFS अधिकारियों के ट्रांसफर, 131 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रमोशन

धमकी देने के लिए ने रची ये साजिश

पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते 16 मार्च को शाम 4 बजे एक चार पहिया वाहन में सवार होकर सभी 5 आरोपी आशीष संचेती के डेली नीड्स की दुकान पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे। इसके बाद युवक को जबरन अपने गाड़ी में बिठाने लगे। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के द्वारा आशीष संचेती को उड़ीसा की ओर ले जाया जा रहा था। और मारपीट कर धमकी देकर छोड़ने की साजिश थी।

ये खबर भी पढ़िए..छत्तीसगढ़ में थोकबंद तबादले, स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष बनाए गए मंत्री

प्रेम प्रसंग के मामले में रंजिश 

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के मामले में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने व्यापारी आशीष संचेती का अपहरण करने की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने उनके साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार सभी आरोपी रायपुर और भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए..CM ने की कर्मचारियों का DA बढ़ाने की घोषणा, जानें कितना हो गया भत्ता

 

kidnapping व्यापारी CCTV पुरानी रंजिश kidnapping in broad daylight Forest Minister Kedar Kashyap Raipur-Jagdalpur National दुकान से दिनदहाड़े अपरहण प्रेम प्रसंग