ऑनलाइन ठगी का शिकार बना CA... शेयर मार्केट में निवेश का लालच में आकर गंवा दिए करोड़ों रुपए

CG Cyber Crime : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी रायपुर में सीए के साथ ऑनलाइन ठगी की। मामले में सीए ने करोड़ों रुपए गंवा दिए।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CA lost crores rupees greed investing share market
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Cyber Crime News : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी रायपुर में सीए के साथ ऑनलाइन ठगी की। मामले में सीए ने करोड़ों रुपए गंवा दिए। दरअसल, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी की गई।

पीड़ित सीए नवीन कुमार ने तेलीबांधा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। नवीन कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से दो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा गया। एक ग्रुप में 115 लोग शामिल थे, जबकि दूसरे ग्रुप में 45 लोग शामिल थे। इन ग्रुप के सदस्य अक्सर अपने रिव्यू और मुनाफे की रिपोर्ट साझा करते थे। 

सीए ने गंवाए करोड़ों रुपए

इन रिव्यू को देखकर नवीन कुमार ने भरोसा कर पैसा जमा करना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें अच्छे मुनाफे की वजह से पीड़ित सीए आश्वस्त हो गया और धीरे-धीरे 1 करोड़ 39 लाख रुपए जमा कर दिए। लेकिन समय के साथ उनका मुनाफा कम होता गया और अंत पीड़ित ने पाया कि उनकी पूरी रकम गायब हो चुकी है। जब रकम वापस नहीं आई, तो नवीन कुमार ने तेलीबांधा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को जांच के लिए तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।



साइबर ठगी से ऐसे बचें... 

- सतर्क रहें। 

- मज़बूत पासवर्ड बनाएं और उसे किसी को न बताएं।

- बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन में सावधानी बरतें। 

- संदिग्ध फ़ोन कॉल, ईमेल, या मैसेज आने पर तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।

- अगर कोई ग्राहक बनकर संपर्क करे, तो पहले उससे उसकी पहचान से जुड़े कागज़ मांगें। 

- सामान तभी दें जब रुपये आपके खाते में आ जाएं। 

- पेमेंट के दौरान किसी भी तरह के मैसेज को सावधानी से देखें।

- ब्राउज़र के ज़रिए पेमेंट करते समय, कुकीज़ को डिलीट करना न भूलें।

 

अगर साइबर ठगी का शिकार हो जाएं, तो ये कदम उठाएं

  • साइबर क्राइम के इस हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके तुरंत जानकारी दी।

    - पांच लाख से ज़्यादा रकम की ठगी होने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

    - पांच लाख से कम की रकम की ठगी होने पर जिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

    - cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराएं।

    - वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर ठगी के संबंध में सूचना दें।

    - बिना देर किए अपने बैंक को ठगी की सूचना करें।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

cyber crime Chhattisgarh cyber crimes रायपुर पुलिस ऑनलाइन ठगी का मामला छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी CG Cyber Crime news CG Cyber Crime Cyber ​​crime साइबर ठग ऑनलाइन ठगी Cyber ​​crime news Cyber ​​crime chhattisgarh cyber crime news chhattisgarh cyber crime CA से करोड़ों की ठगी cyber crime in raipur