राजधानी में कार का कहर.. कुचलने के बाद बुजुर्ग को 6KM तक घसीटा, मौत

राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। बुजुर्ग को करीब 6 किलोमीटर तक घसीटता रहा, जिससे 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Car after crushing old man dragged for 6 KM died raipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। बुजुर्ग को करीब 6 किलोमीटर तक घसीटता रहा, जिससे 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। हादसे के बाद रायपुर-बलौदाबाजार सड़क पर लंबी दूरी तक खून बिखरा दिख रहा है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रमेशरू राम साहू (65) है, जो सारागांव में नाश्ता का ठेला लगाता था। ड्राइवर ने बेरहमी से टक्कर मारी है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी... आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश

तेज रफ्तार कार ने 6 किलोमीटर तक घसीट दिया

दरअसल, घटना 19 जून के रात करीब साढ़े 8 बजे की है। रमेशरू राम साहू दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रमेशरू साहू कार के निचले हिस्से में फंस गए। वहीं ठेला क्षतिग्रस्त होकर दूर फेंका गया। आरोपी ने एक्सीडेंट के बाद अपनी गाड़ी नहीं रोकी। उसने रमेशरू को करीब 6 किलोमीटर तक घसीट दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। रास्ते भर बुजुर्ग का खून बहता रहा और सड़क पर बिखर गया। आगे जाकर कार पेड़ से टकरा गई और रुक गई।

ये खबर भी पढ़िए...तोमर ब्रदर्स को 4 दिन की मोहलत... घर पर निगम ने चिपकाया नोटिस

शरीर के कई हिस्सों से उधेड़ गई चमड़ी

मृतक के बेटे के अनुसार उसके पिता कार के नीचे फंस गए थे। आरोपी उन्हें ओम ज्वेलर्स के पास से घसीटते हुए पिकरी डीह पुलिया तक ले गया। जानबूझकर और बेरहमी से घसीटने के कारण शरीर के कई जगहों से चमड़ी उधेड़ गई, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बाढ़ में बहे मां-बेटे समेत 4 लोग... तलाश जारी

55 साल का सतबीर चला रहा था कार

खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कार 55 साल का सतबीर सिंग चांवला चला रहा था। सतबीर शराब के नशे में था या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 death Raipur road accident | Road Accident | सड़क हादसा | CG News | cg news today | cg news update

ये खबर भी पढ़िए...कवासी लखमा की 30 जून तक न्यायिक रिमांड बढ़ी,ACB-EOW पेश करेगी लखमा के खिलाफ चालान

CG News Road Accident 1 death Raipur road accident सड़क हादसा cg news update cg news today