/sootr/media/media_files/2025/06/23/car-broke-down-fell-from-bridge-into-shivnath-river-mp-bank-employee-death-2025-06-23-12-47-38.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार बैंक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला सिमगा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके का रहने वाला था। वे बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे। अमित खुद कार चला रहा था।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... झमाझम होगी बारिश
जानिए कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, हादसा सुबह करीब 8 बजे सिमगा के पुराने पुल पर हुआ। कार में कुल चार लोग सवार थे। सभी रायपुर से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही कार सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। कार रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नदी में गिर गई।
ये खबर भी पढ़िए...4 करोड़ रुपए खर्च कर भिलाई के रिसाली में नालंदा परिसर बनाएगी सरकार
वहीं हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूबा तो नहीं।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 2215 पदों पर होमगार्ड भर्ती, व्यापम ने पूछे ऐसे सवाल...
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
शिवनाथ नदी में डूबी कार | शिवनाथ नदी में मिला शव | दुर्ग शिवनाथ नदी कार हादसा | शिवनाथ नदी दुर्ग कार हादसा
ये खबर भी पढ़िए...भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए चलेगी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल