तमनार के लिए निकले भूपेश के रास्ते में आया कार्गो, बोले हमें नहीं रोक पाओगे जी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। रायगढ़ के तमनार में कटे पेड़ों ने सियासत गरमी ला दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि वे तमनार जाएंगे।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Cargo came in the way of Bhupesh who left for Tamnar, said you will not be able to stop us sir
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। रायगढ़ के तमनार में कटे पेड़ों ने सियासत गरमी ला दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि वे तमनार जाएंगे। तमनार जाने के लिए निकले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रास्ते में कार्गो आ गया।

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि यह उनका रास्ता रोकने की कोशिश है। भूपेश ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया। भूपेश ने पोस्ट कर कहा कि नहीं रोक पाओगे जी…!! तमनार पहुँचने से पहले ही रास्ते में चन्द्रपुर के समीप (रायगढ़ ज़िला) अचानक से बीच सड़क पर कार्गो कैरियर फंसा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस में चरम पर गुटबाजी, प्रदेश अध्यक्ष के लिए कौन है भूपेश की पसंद ?

बड़ी बात यह है कि हमारे पहुँचने से 5 मिनट पहले ही हुआ। कौन है इसके पीछे? वीडियो देखकर समझिए। मैं दूसरा मार्ग ले रहा हूँ। तमनार तो पहुँचेंगे। इसके बाद भूपेश दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए। 


बघेल ने लगाया सरकार पर आरोप : 

भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके तमनार जाने के कारण उनके रास्ते में कार्गो करियर अड़ाया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को गिरवीं रख चुकी भाजपा की सरकार प्रशासनिक संरक्षण में रायगढ़ के तमनार में हजारों पेड़ों को कटवा रही है।

छत्तीसगढ़ के जंगलों को उजाड़ने, यहाँ के लोगों को अपनी ज़मीन छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है जिसे छत्तीसगढ़ के लोग कामयाब नहीं होने देंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है। उद्योगपतियों के लिए हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस की बैठक में भूपेश बघेल सीनियर नेताओं पर भड़के, मुख्यमंत्री को सीधे करें टारगेट


तमनार में अडानी कंपनी काट रही पेड़ : 

गारे पेलमा के डोलनारा गांव में अडानी इंटरप्राईजेस लिमिटेड द्वारा खसरा नंबर 150 में कोयला खनन किया जाना है और उस जगह दस हजार से भी अधिक अलग-अलग प्रजाति के पेड़ हैं, जिनकी कटाई कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के तमनार ब्लॉक स्थित डोलनारा इलाके से लगे एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोग अडानी इंटरप्राईजेस लिमिटेड द्वारा हरे भरे पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। दो दिनों में पांच हजार से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि हजारों पेड़ कटने से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... कवासी लखमा और विजय भाटिया से जेल में मिलने पहुँचे भूपेश बघेल

 साथ ही साथ कई गांव भी उजड़ जाएंगे। अडानी कंपनी द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर की जा रही कटाई के विरोध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी गुहार लगाई गई थी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। क्षेत्र की विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर आंदोलनकारियों के समर्थन में उतर गईं और देखते ही देखते भारी नारेबाजी के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... श्यामबिहारी को सरकार की फटकार, मंत्री बंगले से भूपेश गुप्ता की भी हुई वापसी!

पेड़ कटाई | Bhupesh Baghel | trees cutting | CG News | Chattisgarh News | Bhupe

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भूपेश बघेल Bhupesh Baghel CG News Chattisgarh News पेड़ कटाई Bhupesh तमनार trees cutting