नान घोटाले में AG रहे वर्मा, टुटेजा और डॉ. शुक्ला की होगी सीबीआई जांच

भूपेश बघेल सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा और डॉ. आलोक शुक्ला के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सहमति दे दी है।

author-image
Marut raj
New Update
CBI investigation into civil supplies corporation naan scam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भूपेश बघेल सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा और डॉ. आलोक शुक्ला के खिलाफ सीबीआई जांच भी शुरू हो सकती है। इनके खिलाफ ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज केस के मामले में सीबीआई जांच की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी सहमति दे दी है।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य सरकार की सहमति के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जल्द ही यह मामला सीबीआई के हैंडओवर किया जा सकता है। 

इसलिए की गई सीबीआई जांच की अनुशंसा

उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू और एसीबी रायपुर में कांग्रेस सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा और डॉ. आलोक शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर इन तीनों के वाट्सअप चैट के आधार पर दर्ज की गई है। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर भी केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नागरिक आपूर्ति निगम ( नान ) घोटाले में इन तीनों ने ही जमानत लेने के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया है।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

क्या है नागरिक आपूर्ति निगम यानी नान घोटाला

नागरिक आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ में लाखों परिवारों को राशन बांटने का काम करती रही है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 12 फ़रवरी 2015 को नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापा मार कर करोड़ों रुपए बरामद किए थे।

CGPSC Exam में टॉप करने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू में ला रहे 4-5 नंबर

EOW ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में राइस मिलों से लाखों क्विंटल घटिया चावल लिया गया और इसके बदले करोड़ों रुपए की रिश्वतखोरी की गई। इसी तरह नागरिक आपूर्ति निगम के ट्रांसपोर्टेशन में भी भारी घोटाला किया गया।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

29 लोगों के खिलाफ किया गया केस दर्ज

इस मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर  27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद दो आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। ये दोनों क्रमश: नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन थे।

देखें नोटिफिकेशन...

नान घोटाला (नागरिक आपूर्ति निगम) केस में EOW की ओर से दर्ज FIR मामले की अब CBI जांच करेगी। नोटिफिकेशन जारी।

CG News छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार Anil Tuteja महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा से पाँच दिनों में जवाब माँगा छत्तीसगढ़ नान घोटाला cg news in hindi पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा भूपेश बघेल सरकार घोटाले cg news update cg news hindi cg news today cg news live news