महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI ने चलाया बड़ा अभियान, 150 पुलिसकर्मी-अधिकारी और नेताओं को समन जारी

महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI ने व्यापक जांच शुरू की है। 150 से ज्यादा अधिकारियों और नेताओं को समन भेजा गया है, जबकि रायपुर में GST टीम ने फर्जी बिलिंग के मामले में कार्रवाई की है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
cbi-raipur-mahadev-app-investigation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahadev Betting App case: महादेव बेटिंग ऐप केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कड़ा एक्शन लेते हुए इस मामले की जांच और पूछताछ तेज कर दी है। इस केस में CBI ने अब तक लगभग 150 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और नेताओं को समन भेजे हैं। बीते दो दिनों में CBI ने दो वरिष्ठ अधिकारियों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान प्रोटेक्शन मनी और हवाला लेन-देन के कई अहम सवाल उठाए गए हैं। एक IPS अधिकारी से पूछताछ के बाद CBI ने दस्तावेज भी मांगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा केस: गोविंद केडिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज,ED ने बताई प्रमोटर की भूमिका

जांच का दायरा बढ़ा

CBI का दावा है कि महादेव बेटिंग ऐप का अवैध पैसा नीचे से ऊपर तक पहुंच रहा था। इसके साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि चुनावी माहौल में पार्टी को भी पैसे की मांग की गई थी, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। इस केस की जांच फिलहाल जारी है और CBI लगातार केस के अन्य पहलुओं को भी उजागर कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की लेनदेन की जांच जारी

40 करोड़ की फर्जी बिलिंग का मामला

CBI की कार्रवाई के बीच रायपुर में GST की टीम ने भी बड़ा एक्शन लिया है। इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर इशाक खान को 40 करोड़ रुपये की एल्मुनियम फर्जी बिलिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। DGGI (GST इंटेलिजेंस बिलासपुर) की 15 सदस्यीय टीम ने 2 दिनों तक 5 विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इशाक खान को न्यायिक रिमांड पर 14 दिन के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले सेंट्रल GST की 17 सदस्यीय टीम ने राजधानी के दो अन्य उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनका संबंध तेंदुआ और सिलतरा के उद्योग से था।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा घोटाला : मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा दिल्ली में ईडी के हत्थे चढ़ा, जयपुर में शादी समारोह से हुआ था फरार

महादेव सट्टा ऐप केस महादेव ऐप CBI जांच

महादेव बेटिंग ऐप केस क्या है? 

  1. सट्टा ऐप का मामला
    महादेव बेटिंग ऐप एक अवैध सट्टा (बेटिंग) ऐप है, जिसके माध्यम से लाखों रुपये की सट्टेबाजी की गई।

  2. अवैध लेन-देन और हवाला
    इस केस में सट्टे के पैसे का हवाला और प्रोटेक्शन मनी के जरिए कई तरह के गैरकानूनी लेन-देन सामने आए हैं।

  3. पुलिस और अधिकारियों की संलिप्तता
    इस मामले में कई पुलिसकर्मी, अधिकारी और राजनीतिक नेता कथित तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं।

  4. CBI द्वारा जांच
    CBI इस केस की जांच कर रही है और 150 से ज्यादा अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और नेताओं को समन भेज चुकी है।

  5. राजनीतिक दबाव और पैसे की मांग
    जांच में यह भी पता चला है कि चुनावी दौर में राजनीतिक दलों को भी इस अवैध धंधे से पैसे की मांग की गई थी।

150 अधिकारियों को समन

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा पर ईडी की नजर, 537 करोड़ की संपत्ति जब्त

आगे की कार्रवाई जारी

CBI और GST टीम की यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के खिलाफ सख्त रुख दिखाती है। दोनों एजेंसियां जांच के दायरे को बढ़ाते हुए जल्द ही और भी कई अहम खुलासे कर सकती हैं। इस बीच समनित व्यक्तियों से पूछताछ और दस्तावेजी जांच जारी है।

यह जांच छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था और आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जांच एजेंसियां इस मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं ताकि अवैध गतिविधियों का पूरी तरह से सफाया किया जा सके।

FAQ

महादेव बेटिंग ऐप केस क्या है?
महादेव बेटिंग ऐप केस एक अवैध सट्टा मामला है जिसमें CBI कई पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और नेताओं की संलिप्तता की जांच कर रही है।
महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI की क्या भूमिका है?
CBI इस केस की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ व दस्तावेजी जांच कर रही है।
महादेव बेटिंग ऐप केस में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?
CBI ने 150 से अधिक अधिकारियों को समन भेजे हैं, कई से पूछताछ की है, और GST टीम ने फर्जी बिलिंग के मामले में गिरफ्तारी की है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CBI महादेव सट्टा ऐप केस Mahadev betting app case महादेव बेटिंग ऐप केस 150 अधिकारियों को समन महादेव ऐप CBI जांच