/sootr/media/media_files/2025/04/22/687gX2YoUT0jbnK08BvB.jpg)
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर है। ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय ने महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप मामले में गत 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी ने यह सर्च अभियान मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (ईडी), 2002 के तहत चलाया गया। ईडी ने पूरा व्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है, मगर माना जा रहा है कि करीब 537 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... दलित महिला की राष्ट्रपति से गुहार, बस आपसे ही आस
आरोपियों की संपत्ति पर एक्शन
ईडी ने रायपुर में महादेव सट्टा एप में मनी लान्ड्रिंग मामले के आरोपियों की संपत्ति पर एक्शन लिया है। ईडी ने आरोपियों की 19 जगहों की लगभग 200 एकड़ जमीन का भौतिक कब्जा लिया है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 500 करोड़ है। ईडी ने अभनपुर और रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों को कब्जे में लेकर उसकी खरीदी-ब्रिक्री पर रोक लगा दी है।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर की IPS पूर्वा अग्रवाल बनेंगी IAS
अभनपुर के फार्म को सीज
ईडी ने सृजन एशोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की ज्यादा संपत्तियों पर भौतिक कब्जा लेकर उनमें अभनपुर के फार्म को सीज कर दिया है। ईडी ने जिले के राजस्व अधिकारियों के मिलकर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण किया और पंजीयन कार्यालय को खरीदी ब्रिक्री रोकने के लिए पत्र लिखा है।
ये खबर भी पढ़ें... इस गांव में 20 दिन में 16 खुदकुशी की कोशिश, एक्सपर्ट्स टीम पहुंची
खसरों को ब्लाक कर दिया
ईडी जब मनी लान्ड्रिंग मामले में कोई संपत्ति अटैच करती है तो उस पर संपत्ति के मालिक का अधिकार खत्म हो जाता है। इसके अलावा मनी लान्ड्रिंग की बात साबित होने ईडी ऐसी संपत्ति को नीलाम कर देता है, ताकि रकम की भरपाई की जा सके। ईडी ने ऐसी ही 19 संपत्ति को अटैच कर कब्जे में लिया है। इनकी खरीदी ब्रिक्री रोकने के लिए पंजीयन विभाग को पत्र लिखा है। इसके बाद पंजीयन विभाग ने सभी खसरों को तत्काल प्रभाव से ब्लाक कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... दादा ने तेंदूए के जबड़े से बचाई पोते की जान
Tags : Mahadev Satta | Property | Raipur | CG News | करोड़ों की संपत्ति जब्त | छत्तीसगढ़ की खबर