/sootr/media/media_files/2025/06/12/qZKTaAxnxQAu60vh8lIy.jpg)
छत्तीसगढ़ के फ़िल्म निर्माता मोहित साहू की हिन्दी फ़िल्म 'जानकी' रिलीज़ से ठीक पहले विवादों में फंस गई है। मुम्बई के सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के टाइटल 'जानकी' पर आपत्ति जताते हुए इसे प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। इस फैसले से नाराज़ मोहित साहू ने रिवाइजिंग कमेटी का रुख करने का ऐलान किया है और ज़रूरत पड़ने पर हाईकोर्ट जाने की बात कही है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहूं अपन दुआरी" के गाने पर झूमी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह, रील में बेटे को दुलारा, जानिए बेटे का रीएक्शन
फ़िल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी
मोहित साहू, जो इस समय मुम्बई में हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने लिखा, "सेंसर बोर्ड ने 'जानकी' नाम पर सर्टिफिकेट रोक लिया। क्या एक नायिका का नाम 'जानकी' रखना गुनाह है? मैं अपनी कहानी क्यों बदलूं?" साहू ने सेंसर बोर्ड के सामने सवाल उठाए, लेकिन जवाब में उन्हें रिवाइजिंग कमेटी जाने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा, "अगर वहां भी न्याय नहीं मिला, तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।"
ये खबर भी पढ़ें... अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’पर धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर मची हलचल
दोपहर करीब 12:30 बजे मोहित साहू की सोशल मीडिया पोस्ट ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में खलबली मचा दी। पोस्ट में सेंसर बोर्ड के फैसले की जानकारी के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया, जिसमें 'जानकी' को सर्टिफिकेट न मिलने का ज़िक्र था। इस खबर ने फ़िल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच सेंसर बोर्ड के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए।
ये खबर भी पढ़ें... बस्तर की बदलती तस्वीर पर निर्देशक सुदीप्तो सेन बनाएंगे नई फिल्म
'जानकी' का ट्रेलर पहले ही हो चुका रिलीज़
23 अप्रैल को रायपुर के श्याम टॉकीज़ में 'जानकी' का ट्रेलर एक भव्य समारोह में लॉन्च हुआ था। इस मौके पर मोहित साहू ने ऐलान किया था कि फ़िल्म 13 जून को हिन्दी में पूरे देश में रिलीज़ होगी। दिलेश साहू और अनिकृति चौहान अभिनीत यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य हिन्दीभाषी राज्यों में चर्चा में थी। यूट्यूब पर इसके ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके थे, और पिछले दो हफ्तों से फ़िल्म का ज़ोर-शोर से प्रमोशन चल रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... हाउसफुल 5 के बाद अब हॉरर फिल्म में धमाल मचाने आ रहे एक्टर अक्षय कुमार, क्या होगा अगला धमाका
सेंसर बोर्ड के फैसले पर उठे सवाल
मोहित साहू ने बोर्ड के फैसले को पुरुषवादी मानसिकता से जोड़ा। उन्होंने लिखा, "लगता है बोर्ड पुरुष प्रधान हो गया है। 'जानकी' नाम हटाने की शर्त क्यों? मैंने अपनी कहानी में नायिका का नाम 'जानकी' रखकर कौन सा अपराध किया?" बोर्ड के इस रुख से न सिर्फ़ 'जानकी' की टीम, बल्कि सिनेमा जगत से जुड़े कई लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज़ हो गई है।
अब सबकी निगाहें रिवाइजिंग कमेटी के फैसले पर टिकी हैं। अगर वहां से भी राहत न मिली, तो मामला हाईकोर्ट तक जा सकता है। 'जानकी' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए यह खबर निराशाजनक है, लेकिन मोहित साहू का हौसला बरकरार है।
सेंसर बोर्ड की सख्ती | सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल | फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची | सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म 'जानकी' को सर्टिफेकेट देने से किया इंकार | Censor Board | Censor Board's scissors on the film | strictness of censor board | film 'Janaki' | Censor Board refused to give certificate to the film 'Janaki'