अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’पर धमाकेदार डांस

छत्तीसगढ़ी स्वैग! अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया के सुपरहिट गाने रइपुर के गोल बाजार पर ऐसी धमाकेदार रील बनाई कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस रील को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Ada Sharma amazing dance on Chhattisgarhi song Raipur Ke Gol Bazar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा अदा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका छत्तीसगढ़ी स्वैग! जी हां, अदा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया के सुपरहिट गाने रइपुर के गोल बाजार पर ऐसी धमाकेदार रील बनाई कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस रील को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और ये वायरल होकर हर दिल में छा रही है!

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की इंजीनियरिंग शिक्षा में गीता, भारतीय संस्कृति और संविधान का पाठ्यक्रम

अदा ने लूटी महफिल

ये सब शुरू हुआ छालीवुड की स्टार एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की एक प्यारी सी रिक्वेस्ट से। शालिनी की अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया का पहला गाना रइपुर के गोल बाजार 22 मई को मयूरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। गाने की धूम मचते ही शालिनी ने अदा से अनुरोध किया कि वो इस गाने पर अपनी जादुई अदाओं के साथ रील बनाएं। और अदा ने तो कमाल ही कर दिया! अपने क्यूट एक्सप्रेशंस और देसी ठुमकों के साथ उन्होंने रील बनाई, जो अब हर किसी की जुबान पर है।

ये खबर भी पढ़ें... सांसद भोजराज नाग बोले, ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं करते, बस कमीशन खाते हो

“एक हिरोइन की ओर से दूसरी को प्यार

अभिनेत्री अदा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है। इस पर अदा ने लिखा, “एक हिरोइन की ओर से दूसरी को ढेर सारा प्यार। साथ ही यह भी लिखा कि आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई। I hope आपकी फिल्म सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो।” अदा का ये दिल छूने वाला मैसेज पढ़कर शालिनी तो भावुक हो गईं और उन्होंने तुरंत अदा को थैंक्स बोलते हुए कहा कि ये उनके लिए यादगार पल है।

ये खबर भी पढ़ें... झीरम घाटी हमले में निशाने पर थे नंदकुमार पटेल

छत्तीसगढ़ से अदा का खास कनेक्शन

अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ प्रेम तो जगजाहिर है। हाल ही में उनकी फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने बस्तर के जंगलों की सच्चाई को पर्दे पर दिखाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अदा ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी से गहरा नाता जोड़ा। रायपुर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी उनकी सादगी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति प्यार ने सबका दिल जीत लिया था। और अब रइपुर के गोल बाजार पर उनकी रील ने छत्तीसगढ़ी फैंस को फिर से दीवाना बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने EWS आरक्षण पर शासन से मांगा जवाब

‘जित्तु के दुल्हनिया’ की धमक

शालिनी विश्वकर्मा और जितू साहू की जोड़ी वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। उत्तम तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मयूरा फिल्म्स के बैनर तले तैयार हुई है। अदा की रील ने इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। गाना हो या रील, दोनों ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जश्न मना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अदा का जादू

अदा की इस रील को छत्तीसगढ़ के लोग दिल से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फैंस उनके क्यूट डांस मूव्स, प्यारे एक्सप्रेशंस और छत्तीसगढ़ी कल्चर को सपोर्ट करने की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई कह रहा है, “अदा, तुम तो छत्तीसगढ़ की शान बन गई!” तो कोई लिख रहा है, “ये रील बार-बार देखने का मन करता है!” न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में ये रील धूम मचा रही है। तो बस, अदा शर्मा की इस छत्तीसगढ़ी रील का जादू देखना है, तो फटाफट इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल चेक करें और रइपुर के गोल बाजार की धुन पर थिरकने को तैयार हो जाएं!

 

actress Ada Sharma | Amazing | dance | chhattisgarhi song | अभिनेत्री अदा शर्मा

डांस गाना छत्तीसगढ़ अभिनेत्री अदा शर्मा chhattisgarhi song dance Amazing actress Ada Sharma