/sootr/media/media_files/2025/09/03/centre-strategy-naxal-areas-cg-review-meeting-sept5-the-sootr-2025-09-03-19-20-06.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सल पर बड़ी कार्रवाई के बाद अब केंद्र सरकार नक्सली क्षेत्रों को लेकर भी नई रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है। प्राथमिक रिपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारी इसी हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे। 5 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य के अधिकारियों के बीच एक बडी समीक्षा बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन करेंगे।
आईबी चीफ होंगे शामिल
गृह विभाग के मुताबिक बैठक में नक्सलियों पर कार्रवाई के अलावा क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा होगी। जिसमें गृह विभाग के अलावा, इंटेलिजेस विभाग के चीफ भी मौजूद रहेंगे। जो नक्सलियों के खिलाफ सूचना तंत्र की समीक्षा करेंगे। इसमें प्रदेश के एसीएस गृह, सचिव गृह, डीजीपी के अलावा एडीजी नक्सल सहित अन्य अधिकारी होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर
पंचायत विभाग के लोग भी होंगे
केंद्रीय अधिकारियों की टीम में पंचायत, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, स्कूल शिक्षा, पीएचई, वन, आदिमजाति विकास विभाग सहित अन्य विभााग के अधिकारियों से भी चर्चा हो सकती है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार होगी। जिसके अनुसार केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनाएं लागू करेगी।
एनएचएम की हड़ताल कर सकती है परेशान
केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में मुख्य मुद्दा नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास करना है। जिसमें स्वास्थ्य भी एक अहम विषय होगा। गोविंद मोहन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी राज्य और नक्सल क्षेत्र के स्वास्थ्य गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। हांलाकि बस्तर, सरगुजा संभाग में डॉक्टरों की कमी और एनएचएम कर्मियों की हड़ताल उन्हें परेशान कर सकती है।
एंटी नक्सल अभियान | CG Naxal News | Anti Naxal operation
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧