/sootr/media/media_files/2025/07/30/cg-75-administrative-officers-transfer-2025-the-sootr-2025-07-30-17-56-32.jpg)
CG 75 officers transferred:छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश में अपर आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), अपर कलेक्टर, उप सचिव, अतिरिक्त CEO जैसे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी 10 दिनों के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा इसे सेवा अनुशासनहीनता माना जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, नम्रता जैन बनीं रायपुर अपर कलेक्टर
आदेश में प्रमुख बदलाव:
इस सूची में ज्योति बबली कुजूर को लेकर विशेष उल्लेख किया गया है। उन्हें उपायुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के पद से तो हटाया नहीं गया है, लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ट्रांसफर : हितिका वासल का इंदौर देहात एसपी से तबादला, यांगचेन को मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में अधिकारियों का ट्रांसफर
प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम
सरकार का मानना है कि इस तरह के नियमित फेरबदल से प्रशासन में नई ऊर्जा और कार्यक्षमता बढ़ती है। खासकर विकास कार्यों की निगरानी और संचालन के लिए अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ देना ज़रूरी होता है।
यह आदेश राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश हैं।
विधानसभा सत्र के बाद मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर होंगे IAS-IPS अफसरों के तबादले
75 अधिकारियों का तबादला
देखें तबादला सूची-
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧