मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर देहात के पुलिस अधीक्षक के पद पर बदलाव किया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी यांगचेन ढोलकर भूटिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व एसपी हितिका वासल को एसएएफ इंदौर का सेनानी नियुक्त किया गया है। इस बदलाव से इंदौर जिले की पुलिस व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
इस बदलाव का महत्व
राज्य में कई अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों और डीआईजी के पद पर भी बदलाव जल्द किए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव पुलिस विभाग के बेहतर कार्य संचालन और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल का महत्वपूर्ण समय पूरा होने वाला है, और इसके कारण कई अधिकारियों के स्थानांतरण की संभावना जताई जा रही है।
/sootr/media/post_attachments/70f3ab01-5d0.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के झंवर परिवार में चले चाकू, श्रेयस ने अपने बड़े पापा उत्तम झंवर, सीए विष्णु झंवर के खिलाफ की शिकायत, FIR
महू में भंवरीलाल मिठाईवाला पर सैंपलिंग कार्रवाई के पीछे उषा, कैलाश वाली राजनीति या फिर अधिकारियों से लिया बिल
कई जिलों के बदल सकते हैं एसपी, डीआईजी
हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल को देखते हुए कई जिलों में एसपी और डीआईजी के पद पर बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इनमें से कुछ अधिकारी तो डीआईजी बन चुके हैं, जबकि कुछ अधिकारी अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।
ऐसे अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ताकि प्रशासन को बेहतर तरीके से चलाया जा सके।
सीएम की हरी झंडी के बाद होंगे बदलाव
पुलिस अफसरों के अनुसार, इस समय एक दर्जन जिलों के एसपी और डीआईजी के स्थानांतरण पर विचार किया जा रहा है। धार और अशोकनगर के एसपी जनवरी में डीआईजी बन चुके हैं, जिनका स्थानांतरण होने की संभावना है।
इसके साथ ही होशंगाबाद, सतना और अन्य जिलों के एसपी भी तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, और उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
जजों ने कोर्ट में ही देखी एमपीएनआरसी पोर्टल पर फर्जी मार्कशीट, MPOnline को चेतावनी
NEET-UG में री–टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका खारिज, कहा– काउंसलिंग शुरू हो चुकी अब री–टेस्ट संभव नहीं
भविष्य में क्या हो सकता है?
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन स्थानांतरणों के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन में नई दिशा और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री द्वारा इन स्थानांतरणों के लिए जल्द ही हरी झंडी मिलने की संभावना है। इससे यह साफ है कि पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव लाकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सकती है।
एसपी ट्रांसफर | इंदौर देहात एसपी | आईपीएस यांगचेन ढोलकर भूटिया | इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल | मध्यप्रदेश पुलिस | सीबीआई जांच
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩