/sootr/media/media_files/2025/08/13/cg-bjp-new-team-pawan-sai-the-sootr-2025-08-13-16-14-50.jpg)
रायपुर : बीजेपी के नए दौर की नई टीम का चेहरा बिल्कुल नया है। इस टीम में मूल कार्यकर्ता कम और चुनिंदा नेताओं के करीबी ज्यादा हैं। या यूं कहें कि इक्का दुक्का को छोड़ दें सारे पदाधिकारी भाई साहब के ही खास हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह की इस कार्यकारिणी में पूरी तरह संगठन महामंत्री पवन साय की चली है।
पवन साय और सीएम विष्णुदेव साय के अलावा इस टीम किसी भी वरिष्ठ नेता का करीबी नजर नहीं आता। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के पाले का कोई भी नेता इस टीम में शामिल नहीं है। इस टीम में कुछ बेहद अहम बातें भी नजर आती हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ और केरल बीजेपी में नन पर गई ठन, 18 फीसदी वोट पर चोट से हो गई सियासी अनबन
टीम के सबसे अहम बिंदु :
इस नई कार्यकारिणी में कुछ बातें बेहद गौर करने लायक हैं। पुराने कोषाध्यक्ष नंदन जैन को भले ही उपाध्यक्ष बना दिया गया हो लेकिन उनसे खजाने की चाबी लेना गौर करने वाली बात है। डेढ़ साल की सरकार में ही नंदन जैन विवादित हो गए। कुछ लेन देन के आरोप भी लगे। सीएम ने इस नई टीम में अपने बेहद खास राम गर्ग को खजाने की चाबी दे दी है।
अब संगठन के खजाने पर सीएम की सीधी नजर रहेगी। इस कार्यकारिणी में दूसरी गौर करने वाली बात ये है कि दूसरी बार के सांसद संतोष पांडे को मुख्य प्रवक्ता बना दिया है। पांडे राजनांदगांव से सांसद हैं। राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष और 15 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह का इलाका है। पांडे को रमन सिंह का विरोधी माना जाता है। यानी रमन सिंह के विरोधी को संगठन में अहम पद पर बैठाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी मूणत-हेमंत को देगी बड़ी जिम्मेदारी... महामंत्री का एक पद कम करेगी संगठन
सीनियर हुए आउट :
इस कार्यकारिणी में बीजेपी के सभी सीनियर नेताओं को आउट कर दिया गया है। मूल कार्यकर्ता और मेहनती और दरी उठाने वाले कार्यकर्ताओं से परहेज कर संगठन के बड़े नेताओं के करीबियों को सारी जगह फिट कर दिया गया है। डॉ रमन सिंह के पुत्र पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के महामंत्री बनने की चर्चा थी लेकिन उनको जगह नहीं मिल पाई।
पुत्र को छोड़िए उनके किसी समर्थक को भी नहीं लिया गया। उनके अलावा सीनियर विधायक राजेश मूणत और अजय चंद्राकर के लोग भी इससे नदारद हैं। सरोज पांडे और रमेश बैस जैसे दिग्गज नेता भी संगठन की नजरों में शायद बीते जमाने की बात हो गए हैं। उनके समर्थकों को भी इस सूची में जगह नहीं दी गई। इस पूरी टीम में सांय सांय पवन चली है।
ये खबर भी पढ़ें... CG News | 18 फीसदी वोट पर चोट से छत्तीसगढ़ और केरल बीजेपी में छिड़ गया सियासी संग्राम
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ बीजेपी नई टीम