10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल से, नहीं मिलेगा दूसरा मौका

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 20 जनवरी 2026 तक कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा एक्सटर्नल परीक्षक की उपस्थिति में होगी। अनुपस्थित छात्रों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-board-10th-12th-practical-exam-1-january-2026-guidelines the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा मंडल द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल परीक्षकों की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से संपन्न कराई जाएगी। माशिमं ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। 

इस संबंध में संस्था प्रमुखों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं, इसी वजह से प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन पहले किया जा रहा है, ताकि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर पूरा किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल जारी! इस तारीख से होंगी परीक्षाएं, 6 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

प्राचार्यों को परीक्षा आयोजन की छूट

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार 1 से 20 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि तय कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें माशिमं द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।

5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी

अनुपस्थित विद्यार्थियों को पुनः अवसर नहीं मिलेगा

बाह्य परीक्षक केवल माशिमं द्वारा नियुक्त होंगे

परीक्षा के दौरान मंडल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण होगा

अपात्र छात्रों के प्रायोगिक अंक अमान्य किए जाएंगे

ये खबर भी पढ़ें... CGBSE बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं का नया पैटर्न जारी, जानिए कैसा आएगा इस बार प्रश्न पत्र

एक्सटर्नल परीक्षक केवल मंडल करेगा नियुक्त

माशिमं ने साफ निर्देश दिए हैं कि एक्सटर्नल परीक्षक की नियुक्ति केवल मंडल द्वारा की जाएगी। कोई भी स्कूल अपनी मर्जी से एक्सटर्नल परीक्षक नियुक्त नहीं कर सकता। यदि ऐसा किया जाता है, तो उस स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा अमान्य मानी जाएगी।

वहीं, आंतरिक परीक्षक की नियुक्ति संस्था स्तर पर की जाएगी। संबंधित विषय के शिक्षक को ही आंतरिक परीक्षक बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट वर्क के लिए मंडल द्वारा एक्सटर्नल परीक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्कूलों को दी चेतावनी...इन छात्रों को एडमिशन दिया तो रद्द हो सकती है मान्यता

आकस्मिक निरीक्षण करेगा मंडल

प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exams 2026) की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए माशिमं के अधिकारी परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके चलते सभी स्कूलों को परीक्षा गंभीरता और नियमों के अनुरूप संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तरपुस्तिकाओं और अंकों को लेकर निर्देश

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पिछले वर्षों की बची हुई उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। यदि उत्तरपुस्तिकाओं की कमी होती है, तो स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए विद्यार्थियों के प्रायोगिक अंक मंडल द्वारा अमान्य कर दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CGBSE ने जारी किया D.El.Ed. परीक्षा का टाइमटेबल, जानें पूरा शेड्यूल...

माशिमं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा Practical Exams 2026 प्रैक्टिकल परीक्षा
Advertisment